अपराधियों ने अपहरण कर 6 वर्षीय मासूम का किया हत्या

शव घर के पास दलदल से बरामद पुलिस कप्तान सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद

अपराधियों ने अपहरण कर 6 वर्षीय मासूम का किया हत्या
शव घर के पास दलदल से बरामद पुलिस कप्तान सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूदजे टी न्यूज़, करगहर(रोहतास) : डिहरी नगर थानाक्षेत्र न्यू डिलिया निवासी सरोज खान उर्फ राजु की पुत्री उमरा खान उम्र करीब 6 वर्ष अपनी बड़ी बहन इशरा खान उम्र 8 वर्ष एवं पड़ोसी शाबीर उम्र 7 वर्ष तथा सीफा उम्र 5 वर्ष के साथ दिनांक 31.12.24 को शाम में करीब 4 बजे खेलने के लिए मोहल्ले में स्थित मस्जिद के पास गई थी। बड़ी बहन इशरा खान एवं पड़ोसी सीफा खेल कर कुछ देर के बाद घर लौट गई। व उमरा खान तथा पड़ोसी शाबीर मस्जिद के पास खेलते-खेलते मस्जिद से थोड़ी दुरी पर स्थित आनंदमर्गी स्कूल के पास चले गये। स्कूल से थोड़ी ही दूरी पर जहाँ मोहल्ले का कचरा एवं पानी गिरता है वहीं पर उमरा खान अपने पड़ोसी बच्चे शाबीर से कचरा एवं दलदल होकर जाने वाले रास्ते से घर लौटने के लिए बोल रही थी। परंतु शाबीर वहीं पर उमरा खान को छोड़कर दुसरे रास्ते से अपने घर वापस लौट गया। उसके बाद से उमरा खान का कुछ पता नहीं चला। अपराधियों ने उमरा का अपहरण कर 6 वर्षीय मशरूम को मार डाला। उमरा का शव घर के नजदीक पास के गढे़रुपी दलदल से प्राप्त हुआ है। जिससे इलाके में सनसनी फैल गया। परिवार में कोहराम मचा हुआ है। मोहल्ले और आसपास के लोग दहशत में है। घटना के संबंध में रोहतास पुलिस कप्तान रौशन कुमार ने बताया कि उमरा के पिता द्वारा गुमशुदगी का प्रतिवेदित कराया गया था। लापता बच्ची उमरा खान के माता-पिता एवं परिजनों का ब्यान भी लिया गया था। उनकी उपस्थिति में ही जहाँ लापता बच्ची उमरा खान अंतिम बार देखी गयी थी उस स्थान के अगल बगल में स्थित सी०सी०टी०वी० फुटेज का अवलोकन किया गया। परंतु सी०सी०टी०वी० घटना स्थल के चारों तरफ लगी थी। बरहाल उस स्थान से बच्ची के आने जाने की कोई भी गतिविधी सी०सी०टी०वी० में नहीं आया और न ही कोई संदिग्ध व्यक्ति आते जाते दिखा। रोहतास पुलिस कप्तान रौशन कुमार ने यह भी बताया कि लापता बच्ची जिस स्थान पर अंतिम बार देखी गई थी उसके अगल बगल के गड्ढ़ों में भरे पानी को पुलिस द्वारा मोटर लगाकर निकलवाया गया परंतु बच्ची का पता नहीं चल सका। साथ ही पुलिस द्वारा बच्ची का पता लगाने के लिए उसके परिजनों के साथ उस मोहल्ले के लगभग प्रत्येक घर में तलाशी भी ली गई।पुलिस द्वारा बच्ची का पुर्ण विवरण के साथ फोटोग्राफ सहित पोस्टर बनवाकर जिले के प्रत्येक थानों,बस स्टैण्ड,रेलवे स्टेशन तथा महत्वपूर्ण सार्वजनिक स्थानों पर लगवाया गया। इतना ही नहीं बच्ची के गुमशुदगी की सूचना सोशल मिडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्मों एवं चाइल्ड मिसिंग एवं ट्रैफिकिंग पोर्टल पर अपलोड करायी गई। बच्ची की गुमशुदगी की सूचना जिले के चाइल्ड हेल्पलाइन एवं बाल कल्याण समिति को भी दी गई। गुमशुदा बच्ची का पता लगाने के लिए गुमशुदगी की सूचना सी०आई०जी० प्रकाशन हेतु भेजी गयी। बच्ची की गुमशुदगी की सूचना समाचार पत्रों में प्रकाशित करायी गयी। बच्ची की गुमशुदगी की सूचना सीमावर्ती जिलों के थानों में भी दी गयी। जिला तकनिकी शाखा के द्वारा घटनास्थल से डम्प डाटा उठाकर उसका विश्लेषण किया गया परंतू पुलिस को उमरा खान के बारे में कोई भी आवश्यक ठोस सुत्र प्राप्त नहीं हुआ। इस घटना में बच्ची की बरामदगी हेतु अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी डिहरी-01 के नेतृत्व में एक विशेष अनुसंधान दल का भी गठन किया गया। लापता बच्ची के बरामदगी हेतु गठित विशेष टीम के द्वारा विभिन्न स्थानों पर कई संदिग्धों से पूछताछ की गई। इधर पुलिस की माने तो सारे हथकंडे अपनाने के बावजूद भी उमरा को तलाश नहीं कर पाई। दिनांक 24.02.25 को लापता बच्ची उमरा खान का शव बरामद किया गया है शव मिलते ही परिजनों में चीत्कार मच गया। पुलिस द्वारा शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौप दिया गया। मेडिकल बोर्ड गठित कराकर शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। बरामद शव से डायटम का नमुना लेकर डायटम टेस्ट के लिए एफ०एस०एल० भेजा गया है। पेस्टमार्टम एवं डायटम टेस्ट का रिपोर्ट प्राप्त होने पर मृत्यु के कारण का पता चल सकेगा। फिलहाल उमरा की हत्या चर्चा का विषय बना हुआ है।

Related Articles

Back to top button