दरभंगा राजद के तत्वाधान में सदस्यता को ले कर बैठक सम्पन्न

दरभंगा राजद के तत्वाधान में सदस्यता को ले कर बैठक सम्पन्न

 

 

दरभंगा।जेटी न्यूज।

लोहिया चरण सिंह महाविद्यालय , दरभंगा के सभागार में राष्ट्रीय जनता दरभंगा जिला की बैठक पार्टी के जिला अघ्यक्ष उमेश राय के अघ्यक्षता में संपन्न हुई ।जिसमें प्रदेश से जिला प्रभारी समस्तीपुर के माननीय विधायक अख्तरूल इस्लाम शाहिन ने अपने संबोधन में कहा कि आज बिहार के साथ-साथ सम्पूर्ण देश संक्रमण काल से गुजर रही है,भ्रष्टाचार, महंगाई, प्रशानिक विफलता, बेरोजगारी, से देश की जनता जुंझ रही है,सरकारी सभी महत्वपूर्ण संस्थान को सरकार द्वारा बेची जा रही है एवं धार्मिक उन्माद फैला कर देश की एकता, अखण्डता को खंडित कर केवल और केवल सत्ता पर बने रहने का षडयंत्र हो रहा है। शाहिन साहब ने कहा कि इस विषम् परिस्थिति में पूरे राज्य सहित देश की नजर हमारे आदरणीय नेता तेजस्वी यादव की ओर देख रहे है,

 

बिहार के आवाम को विश्वास है कि राज्य सहित देश को इस संक्रमण काल से निकालने में हमारे नेता तेजस्वी यादव की बड़ी भूमिका होने वाली है। इसलिये सदस्यता अभियान को बूथ स्तर तक सभी समाज के बीच सफलता पूर्वक सम्पादित कर प्रत्येक बूथ पर कम से कम 5 क्रियाशील सदस्य के साथ-साथ 100 लोगों को प्राथमिक सदस्य बनाना है, ताकि इसी संगठनात्मक ताकत से भाजपा रूपी विखंडनकारी संगठन को प्रदेश सहित देश से उखाड़ फेकेंगे। बैठक में निर्णय लिया गया कि सभी प्रखंडों के लिये सदस्यता अभियान के निमित एक-एक प्रमुख लोगों को प्रभारी बना कर 25 जून से पहले प्रत्येक विधानसभा में वहाँ से चुनाव लड़े पार्टी प्रत्याशी से सहयोग प्राप्त कर उनके नेतृत्व में 25000समान्य सदस्य व 1000-1500 क्रियाशील सदस्य बनाने का न्युनतम लक्ष्य पार्टी द्वारा पूरा किया जायेगा।। आज के कार्यक्रम में अलीनगर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी बिनोद मिश्र ,दरभंगा स्नातक विधान परिषद के पूर्व प्रत्याशी अनिल कुमार झा, गौराबोराम के पूर्व प्रत्याशी अफजल , कुशेश्वर से पार्टी के पूर्व प्रत्याशी गणेश भारती ,दरभंगा स्थानीय प्राधिकार से विधान परिषद प्रत्याशी उदय शंकर यादव , राजद के वरिष्ठ नेता कमल रामविनोद झा उर्फ कमल सेठ जी, बदरे आलम बदर साहब, उदय शंकर चौधरी , रामबाबू चौपाल , राकेश नायक , राजा पासवान , याशमीन खातून , किशोर कुमार प्रजापति , प्रमोद यादव , वसी अहमद वासिद , कलीमुद्दीन राही , सहित दर्जनों लोग सदस्यता अभियान की सफलता पर विस्तार पूर्वक अपनी-अपनी बात रखी।

 


जिलाध्यक्ष उमेश राय ने अपने उद्बोधन में कहा कि जिला के सभी प्रखंड अध्यक्ष, प्रखंड प्रधान महासचिव , सभी सक्रिय कार्यकर्ता साथियों एवं सभी प्रकोष्ठों के अध्यक्षों को मिलजुल कर गांव गांव में जाकर सदस्यता अभियान को सफल बनाने का आह्वान किया जाएगा ।

Related Articles

Back to top button