वार्षिक महोत्सव को लेकर क्विज व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन
वार्षिक महोत्सव को लेकर क्विज व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन
जे टी न्यूज, खगड़िया: परबत्ता प्रखंड अंतर्गत मड़ैया नाट्य कला परिषद में ज्ञानम पाठशाला के डायरेक्टर अमृत आर्यन द्वारा वार्षिक महोत्सव प्रोग्राम को लेकर क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।वही क्विज प्रतियोगिता का सफल संचालन विक्रम कुमार शर्मा और अध्यक्षता अमृत आर्यन द्वारा किया गया।वही क्विज प्रतियोगिता व सांस्कृतिक कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन के रूप में दीप प्रज्वलित कर सम्मानित अतिथियों द्वारा की गई।दीप प्रज्वलित उपरान्त सभी अतिथियों को ज्ञानम पाठशाला के डायरेक्टर अमृत आर्यन और प्राचार्य आदित्य राज आनंद द्वारा अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया।वही सभी अतिथियों ने अपने संबोधन में कहा ज्ञानम पाठशाला के डायरेक्टर अमृत आर्यन द्वारा वार्षिक महोत्सव प्रोग्राम कराकर एवं सैकड़ो अभिभावक को आमंत्रित कर मड़ैया ग्राम वासियों को शिक्षा जगत में बहुत बड़ा संदेश दे डाला है।वही प्रोग्राम में आए अतिथियों ने कहा छात्रों में क्विज प्रतियोगिता करवाने से बच्चों में शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ती है और बच्चो मे अंदर से साहस बढ़ती है।वही क्विज प्रतियोगिता के साथ-साथ अभिभावक के खुशियां हेतु भगवान की आरती, परबत्ता के नया गांव शिरोमणि टोला के लाल शहीद कैप्टन आनंद सिंह के शहादत हेतु दर्दनाक देशभक्ति गीतों पर रिकॉर्डिंग कर ज्ञानम पाठशाला के बच्चों ने सभी अभिभावक एवं ग्रामीणों का दिल जीतने में सफल रहे।वही दहेज प्रथा पर आधारित डायरेक्टर अमृत आर्यन द्वारा लिखे नाटक को भी बच्चों द्वारा करवाई गई।जहां बच्चों ने नाटक को सफल प्रस्तुति करते हुए सभी दर्शकों एवं अभिभावको को भावुक कर दिए।वही सभी अभिभावकों एवं ग्रामीणों ने नाटक के सफल मंचन प्रस्तुति हेतु बच्चों के हौसला बढ़ाने हेतु जोड़दार तालियों से स्वागत भी किए।वही क्विज प्रतियोगिता के फाइनल रौंड में ग्रुप 1 से सोनाक्षी कुमारी और ज्योति कुमारी और ग्रुप 2 में सचिन कुमार और दिव्यांशु कुमार ने विजय का परचम लहराया।जिन्हें ज्ञानम पाठशाला के डायरेक्टर अमृत आर्यन एवं प्राचार्य आदित्य राज आनंद द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त किए चारों बच्चों को मोमेंटो एवं शिल्ड से सम्मानित भी किया गया।वही क्विज प्रतियोगिता समाप्ति के बाद ज्ञानम पाठशाला के डायरेक्टर अमृत आर्यन ने सफल प्रोग्राम हेतु अपने सहयोगी शिक्षक पांडव सर,शिक्षक सनोवर आलम और शिक्षक अंकित सर को धन्यवाद देते हुए अपने संबोधन में कहा मै भी मड़ैया गांव के ही एक साधारण किसान परिवार का बेटा हूं।मेरी प्रारंभिक पढ़ाई-लिखाई इसी समाज के गुरुजनो द्वारा प्राप्त हुआ है।मेरे गुरुजनो ने समाज में शिक्षा के क्षेत्र में साधारण परिवार के बच्चों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा एवं संस्कार हेतु प्रेरणा दिए थे।आज मैं आप सबों को बता देना चाहता हूं कि पूरी सच्ची निष्ठा एवं ईमानदारी पूर्वक यहां के बच्चों को शिक्षा और संस्कार दे रहा हूं ताकि ज्ञानम पाठशाला के पढ़े हुए बच्चे देश का नाम रोशन कर सके।मौके पर मां दुर्गा समिति के सचिव नित्यानंद पोद्दार,मेला मालिक मंटू शर्मा,राजेश अग्रवाल,पूर्व मुखिया डॉ रामविलास शर्मा, वैसा पंचायत के मुखिया शिव यादव, पूर्व मुखिया श्रीकांत ठाकुर,सुनील चौरसिया,सत्येन्द्र सहनी,रामचंद्र साह,अर्जुन शर्मा,सोनी कुमारी सहित सैकड़ो अभिभावक एवं ग्रामीण भी शामिल थे।




