अनूठी तकनीकी क्राँति स्काई प्रोजेक्शन पर जीवंत हुआ ‘वीर हनुमान

अनूठी तकनीकी क्राँति स्काई प्रोजेक्शन पर जीवंत हुआ ‘वीर हनुमानजे टी न्यूज, पटना : सोनी सब के पौराणिक धारावाहिक “वीर हनुमान” का भव्य लॉन्च हुआ, जिसने उज्जैन के आसमान को पहली बार 3 डी होलोग्राफिक स्काई प्रोजेक्शन से रोशन कर दिया। श्री रामघाट पर हुए इस शानदार प्रदर्शन ने भगवान हनुमान की कहानी की एक झलक पेश की, जो महाशिवरात्रि के अवसर से पहले शहर के आसमान में दिखाई दी। इस अत्याधुनिक तकनीक और आध्यात्मिक महत्व के अद्वितीय संगम ने “वीर हनुमान” की भक्ति-प्रधान कथा को बखूबी दर्शाया। आरव चौधरी ने कहा, “उज्जैन में इतने सारे भक्तों के बीच इस शो को लॉन्च करना और इस अनूठी गतिविधि का हिस्सा बनना अविश्वसनीय अनुभव था। माहिर पंधी ने कहा, “उज्जैन के आसमान में हनुमान जी की कहानी को देखना एक अद्भुत और भावनात्मक अनुभव था। आन तिवारी, जो बाल हनुमान की भूमिका निभा रहे हैं, ने कहा, “मैंने पहले कभी ऐसा कुछ नहीं देखा। यह जादू जैसा लगा।

Related Articles

Back to top button