सभापति अवधेश नारायण सिंह ने 209वें सत्र से पूर्व सर्वदलीय बैठक बुलाई

सभापति अवधेश नारायण सिंह ने 209वें सत्र से पूर्व सर्वदलीय बैठक बुलाईजे टी न्यूज़, पटना : बिहार विधान मंडल का बजट सत्र शुरू हो रहा है। बिहार विधान परिषद् के सभापति अवधेश नारायण सिंह द्वारा सत्र (209वें) के सुगम एवं सफल संचालन हेतु सर्वदलीय बैठक बुलाई गई, जिसमें सभी दलों के नेता शामिल हुए। सभापति ने सभी दलों के नेताओं से आगामी सत्र के कुशल, सफल एवं शांतिपूर्ण संचालन हेतु सार्थक सहयोग देने की बात कही। इस बैठक में बिहार विधान परिषद् के उप सभापति प्रो०(डा.) राम वचन राय, मंत्री, संसदीय कार्य विभाग श्री विजय कुमार चौधरी, मुख्य सचेतक सत्तारूढ़ दल श्री संजय कुमार सिंह, मुख्य सचेतक विरोधी दल श्री अब्दुल बारी सिद्दिकी, सचेतक सत्तारूढ़ दल श्रीमती रीना देवी, सदस्य डॉ. नवल किशोर यादव, प्रो. संजय कुमार सिंह एवं बिहार विधान परिषद् के सचिव श्री अखिलेश कुमार झा उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button