नयागांव गोढियासी के मैदान मे वॉलीवोल मैच का आयोजन
नयागांव गोढियासी के मैदान मे वॉलीवोल मैच का आयोजनजे टी न्यूज, खगड़िया, परबत्ता: प्रखंड के मध्य विद्यालय नयागांव गोढियासी के मैदान मे आज वॉलीवोल मैच का आयोजन पुलिस खेल सप्ताह को लेकर परबत्ता पुलिस के द्वारा रखा गया । जिसमे कि मौके पर परबत्ता थाना प्रभारी अरविंद कुमार व अजय कुमार यादव व निरंजन कुमार महिला एस आई निशा कुमारी मौजूद थे । इस खेल मे दो टीम भाग लिया था नयागांव गोढियासी vs नयागांव के बीच यह मैच खेला गया था जिसमे की लगातार तीन गेम नयागांव गोढियासी की टीम 3-0 से बढ़त बनाते हुए इस मैच को अपने कब्जा मे लिया वही मौके पर मौजूद मध्य विद्यालय नयागांव गोढियासी के प्रधान दिलीप कुमार व अन्य शिक्षक प्रशांत कुमार सुबोध कुमार संतोष कुमार, लालकिशोर कुमार, ग्रामीण रंजन कुमार एक्स आर्मी, मुक्ता नंद मंडल, विधान कुमार एवं खेल रेफरी BMP मूलेन्द् कुमार, रमन कुमार व् अन्य ग्रामीण मौजूद थे ।