धूमधाम के साथ राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाई गई
धूमधाम के साथ राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाई गई
जे टी न्यूज, खगड़िया: राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के शुभ अवसर पर परबत्ता प्रखंड स्थित मध्य विद्यालय बिठला में बहुत ही धूमधाम के साथ राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाई गई ।। ऐसा लगा कि एक छोटा सा मेला का आयोजन किया गया है।। राष्ट्रीय विज्ञान दिवस व रमन के द्वारा रमन प्रभाव की खोज 28 फरवरी 1928 को की गई इसी के उपलक्ष में हर साल 28 फरवरी को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया जाता है।। इस अवसर पर हमारे छात्र एवं छात्र के द्वारा बहुत ही आकर्षक टीएम बनाकर राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाई गई।।इसका उद्देश्य विज्ञान और तकनीकी क्षेत्र में भारतीय योगदान को मान्यता देना और समाज में विज्ञान के महत्व के प्रति जागरूकता पैदा करना है।। इस मेले में छात्र एवं छात्र के द्वारा बनाई गई चित्र जैसे लव कुमार के द्वारा मानव फेफड़ा तथा सौरमंडल को दिखाने का प्रयास किया गया, रितिका कुमारी के द्वारा पेड़ पौधों के महत्व के बारे में चर्चा की गई प्रिया कुमारी के द्वारा पर्यावरण को दिखाने का प्रयास किया गया मनजीत कुमार के द्वारा एडिशन के बहुत ही रोचक कहानी जिसमें उन्होंने लाख असफलता के बावजूद भी इलेक्ट्रिक बल्ब को बनाया सीटू कुमार के द्वारा प्राकृतिक रोशनी के साथ-साथ कृत्रिम रोशनी की भी जरूरत होती है जिसके लिए हमें टोर्च की आवश्यकता होती को है अमरजीत कुमार के द्वारा मानव कंकाल तंत्र को बताया गया हमारे शरीर में 206 हड्डियां पाई जाती है सुमन कुमार ने बताएं कि हम किसी वस्तु को तभी देख पाते हैं जस्ट जब उसे वस्तु पर प्रकाश पर कर हमारी आंखों तक पहुंचती है गुड्डू कुमार के द्वारा विभिन्न प्रकार की गतियां का वर्णन किया गया शिवानी कोमल सोनम कुमारी द्वारा रसायन शास्त्र के प्रयोगशाला में होने वाले विभिन्न प्रकार के द्रव की चित्र बनाई गई प्रियांशु कुमार के द्वारा मानव के पाचन तंत्र की वर्णन की गई प्रिंस कुमार के द्वारा हमारे शरीर के अंत अंग तंत्र को बनाना गया सागर कुमार के द्वारा रसायन शास्त्र में प्रयोग होने वाले विभिन्न प्रकार की वस्तुएं में बनाई गई इन छोटी सी क्लास के बच्चों के द्वारा विज्ञान दिवस पर बहुत ही प्रतिभाएं दिखाई गई इन समूह से हम लोगों के समाज पर बहुत ही बड़ा सकारात्मक प्रभाव पड़ता है अतः हमें भी इन छोटे बच्चों से सीख कर विज्ञान के प्रति जागरूक होकर कुछ नई-नई चीजों की खोज करनी चाहिए इस मौके पर परबत्ता प्रखंड के बीपीएम तथा स्कूल के सभी शिक्षक गण जैसे आशुतोष कुमार मोहम्मद रियाजुद्दीन सजन कुमार कपिल देव प्रसाद चौरसिया प्रभास कुमार चंदन कुमार अबदुल मन्नान गीतांजलि कुमारी सिंधु कुमारी नंदिनी रानी उषा कुमारी तथा सितारा खातून मौजूद रही।।

