कन्वेंशनल शवदाह मशीन से शवों को जलाने की व्यवस्था का नगर आयुक्त ने किया समीक्षा

कन्वेंशनल शवदाह मशीन से शवों को जलाने की व्यवस्था का नगर आयुक्त ने किया समीक्षा

जे टी न्यूज, गया: मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए वहां पर एक प्रतिनियुक्ति कराने का निर्देश दिया नगर आयुक्त द्वारा

 

जी टी न्यूज़ गया

गया । नगर निगम आयुक्त अभिलाषा शर्मा गया नगर निगम की अध्यक्षता में स्मशन घाट में नगर निगम द्वारा अधिस्थापित कन्वेंशनल शवदाह मशीन से शवों को जलाने की व्यवस्था की समीक्षा की गई है। गोबर से बनाए गए लकड़ी के शवदाह करने पर वायु एवं जल प्रदूषण नही होता है एवं यह जलने में आसान होता है।

ये बातें कंपनी के प्रतिनिधि द्वारा बताया गया है। कंपनी के प्रतिनिधि को निर्देश दिया गया की गोबर से बनाए गए लकड़ी के बेहतर उपयोग हेतु आप स्मशान घाट के डोमराज एवं ठिकेदार से समन्वय कर एवं प्रचार प्रसार का उपयोग कराएंगे।

सिटी मैनेजर को वहां बनाए गए दुकानों की बंदोबस्ती कराने एवं मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए वहां पर एक प्रतिनियुक्ति कराने का निर्देश दिया गया है।इस बैठक में सिटी मैनेजर, सहायक अभियंता, उराजगैसफाईर के प्रतिनिधि एवं गोबर से लकड़ी बनाने वाले कंपनी के प्रतिनिधि द्वारा भाग लिया गया है। गोब

Related Articles

Back to top button