विजय कुमार चंद्रा के अध्यक्षता में प्रखंड समन्वय समिति का बैठक आयोजित
विजय कुमार चंद्रा के अध्यक्षता में प्रखंड समन्वय समिति का बैठक आयोजित
जे टी न्यूज, समस्तीपुर: आकांक्षी प्रखंड खानपुर समस्तीपुर के प्रखंड कार्यालय सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी विजय कुमार चंद्रा के अध्यक्षता में प्रखंड समन्वय समिति का बैठक आयोजित किया गया ।
उक्त बैठक में प्रखंड स्तरीय सभी विभागीय पदाधिकारी मौके पर मौजूद थे। आज के बैठक में आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम अंतर्गत सभी 40 इंडिकेटर के लक्ष्य प्राप्ति हेतु किया जा रहे विभिन्न सार्थक प्रयासों पर चर्चा किया गया एवं आवश्यक निर्देश दिए गए। इसके साथ ही 17 मार्च से 29 मार्च तक परिवार नियोजन सेवा पखवाड़ा है उक्त परिवार नियोजन पखवाड़ा के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खानपुर में परिवार नियोजन मेला का आयोजन किया जाएगा। परिवार नियोजन सेवा जागरूकता हेतु प्रखंड में सभी विभागों द्वारा मिलकर रैली का आयोजन, जीविका एमआरपी, सीएनआरपी का उन्मुखीकरण, सभी विद्यालय प्रधान शिक्षकों का प्रशिक्षण, सभी आंगनबाड़ी सेविका, आशा, एएनएम का प्रखंड स्तरीय प्रशिक्षण, सारथी रथ द्वारा सभी गांव में माइकिंग से प्रचार प्रसार, समुदाय में ग्राम चौपाल का आयोजन एवं सास- बहू – बेटी सम्मेलन का आयोजन किया जाना है जिस हेतु विस्तारपूर्वक चर्चा किया गया। इसके सफल आयोजन हेतु प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा सभी विभाग को मिलकर कार्य करने हेतु आवश्यक निर्देश दिए एवं अधिक से अधिक लोगों को जागरुक करते हुए सत् प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति हेतु कहा गया। इसके साथ ही दिनांक 4 मार्च एवं 7 मार्च राष्ट्रीय कृमि मुक्ति कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु चर्चा किया गया।
इसके साथ ही प्रखंड विकास पदाधिकारी विजय कुमार चंद्रा के अध्यक्षता में प्रखंड स्तरीय पंचायत जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक किया गया जिसमें आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम अंतर्गत सभी 40 इंडिकेटर के लक्ष्य प्राप्ति हेतु विभिन्न विभागों द्वारा किये जा रहे हैं कार्यों पर चर्चा किया गया।
टीबी जांच कैंप एवं जन जागरूकता, परिवार नियोजन पखवाड़ा दिनांक 10 मार्च से 29 मार्च, राष्ट्रीय कृमि मुक्ति कार्यक्रम दिनांक 4 मार्च एवं 7 मार्च माप अप के सफल आयोजन हेतु चर्चा किया गया एवं सभी जनप्रतिनिधियों से सक्रिय भागीदारी एवं सहयोग देने हेतु चर्चा किया गया।
उक्त कार्यक्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी विजय कुमार चंद्रा, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी संजीव कुमार, प्रखंड उपप्रमुख, जिला परिषद सदस्य खानपुर, पंचायत के मुखिया जी, पंचायत जनप्रतिनिधि, चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक राकेश रंजन, पिरामल स्वास्थ्य प्रोग्राम लीडर केशव कुमार, महिला पर्यवेक्षिका, आकांक्षी प्रखंड ब्लॉक फेलो कुंदन कुमार, प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक शिक्षा शौकत इमाम एवं सभी प्रखंड स्तरीय विभागीय प्राधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।


