समस्तीपुर में हुआ कंटेंट क्रिएटर मीटअप 3 का भव्य आयोजन
समस्तीपुर में हुआ कंटेंट क्रिएटर मीटअप 3 का भव्य आयोजन
जे टी न्यूज, समस्तीपुर: समस्तीपुर के गजराज प्लेस में कंटेंट क्रिएटर मीटअप 3 का आयोजन हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में समस्तीपुर के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. मनोज कुमार सिंह ने शिरकत की। इस कार्यक्रम में सैकड़ों युवा कंटेंट क्रिएटर्स ने भाग लिया और डिजिटल दुनिया में अपने योगदान को लेकर चर्चा की। डॉ. सिंह ने युवा कंटेंट क्रिएटर्स को संबोधित करते हुए कहा, आप सभी समाज के विभिन्न कार्यों को सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों तक पहुंचाने का महत्वपूर्ण कार्य कर रहे हैं। डिजिटल क्रांति के इस दौर में आप सभी उसके महान योद्धा हैं, जो समाज के सकारात्मक पहलुओं को उजागर करते हैं। उन्होंने क्रिएटर युवाओं से अपील की कि उनका काम सिर्फ मनोरंजन तक सीमित न हो, बल्कि समाज की भलाई और जागरूकता में भी योगदान दें।साथ ही, डॉ. सिंह ने सुझाव दिया कि क्रिएटर के लिए क्रिएटर संस्थान होना चाहिए, जो उन्हें मार्गदर्शन और उचित प्लेटफॉर्म प्रदान कर सके। इस मौके उजियारपुर के पूर्व विधायक दुर्गा प्रसाद सिंह, समाजसेवी महेंद्र प्रधान, डॉ. संजीव कुमार समेत अन्य गणमान्य लोग एवं सैकड़ों युवा क्रिएटर उपस्थित थे।

