पलनवा थाना परिसर में सीओ व थानाध्यक्ष के नेतृत्व में जनता दरबार का हुआ आयोजन,चार मामलों की हुई सुनवाई

पलनवा थाना परिसर में सीओ व थानाध्यक्ष के नेतृत्व में जनता दरबार का हुआ आयोजन,चार मामलों की हुई सुनवाई
जेटी न्यूज

डी एन कुशवाहा

रामगढ़वा पूर्वी चंपारण- प्रखंड क्षेत्र के पलनवा थाना परिसर में शनिवार को अंचलाधिकारी मणि भूषण कुमार एवं थानाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह के नेतृत्व में जनता दरबार का आयोजन किया गया। जनता दरबार में जमीनी विवाद से संबंधित 4 मामलों की सुनवाई की गई। जिसमें 1. वादी व बस्ती सेमरा गांव निवासी लक्ष्मी पांडे एवं प्रतिवादी तथा ग्रामीण सुगंधी पंडित एवं रवीन्द्र पंडित के पर्चा से संबंधित भूमि विवाद मामले का सत्यापन कर अग्रेतर करवाई अंचल एवं थाना के द्वारा की जा रही है। 2. वादी व जैतापुर गांव निवासी रेखा राम एवं प्रतिवादी हरेंद्र राम, रामाधार राम व किशोर राम के रैयती भूमि संबंधी मामले में न्यायालय में जाकर अपना पक्ष रखने का निर्देश दिया गया।

3. वादी व बस्ती सेमरा गांव निवासी राजेश यादव व प्रतिवादी राधा प्रसाद यादव के रैयती भूमि संबंधी मामले में न्यायालय में जाकर अपना पक्ष रखने का निर्देश दिया गया।
4. वही वादी व छौड़ादानो भेलवा गांव निवासी जगन्नाथ प्रसाद एवं प्रतिवादी व सेमरी गांव निवासी सोना लाल साह तथा सुखी सेमरा गांव निवासी शाहजहां खातून के दास तबीजी जमीन से संबंधित मामले में थाना स्तर पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।
उक्त आशय की जानकारी अंचलाधिकारी मणि भूषण कुमार ने दी।

Related Articles

Back to top button