जफरा पंचायत में लगा पंचायत विकास कैंप
जाॅब कार्ड व राशन कार्ड बनबाने के लिए लिए आये दो दर्जन आवेदन
जफरा पंचायत में लगा पंचायत विकास कैंप या जाॅब कार्ड व राशन कार्ड बनबाने के लिए लिए आये दो दर्जन आवेदन
जे टी न्यूज़ बिस्फी : प्रखंड क्षेत्र के जफरा पंचायत सरकार भवन में विकास शिविर का आयोजन डीएम के निर्देश पर बुधवार को किया गया। मुखिया गुंजा देवी की अध्यक्षता में शिविर में बड़ी संख्या में पंचायत के लोगों ने अपनी समस्या को लेकर शिविर में पहुंच कर अपनी समस्याओं को रखा । शिविर में जाॅब कार्ड,राशन कार्ड,दाखिल खारिज,पीएम आवास योजना में
नाम जुड़वाने सहित अन्य समस्याओं को लेकर आवेदन दिया।
शिविर में दो दर्जन से अधिक आवेदन जांच कार्ड व राशन कार्ड बनबाने के लिए लाभुकों ने दिया। कैंप में बीपीआरओ शेखर कुमार,
एमओ धर्मेन्द्र कुमार,पीओ जीवन चन्द्रा,बीईओ विमला देवी, औ बबलू कुमार झा, पंचायत सचिव यदुनाथ पांडेय, हरमोहन साह आदि लोग मौजूद थे

