20 सूत्री मांगो को ले आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका ने दिया धरना जेटी

20 सूत्री मांगो को ले आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका ने दिया धरना जेटी

न्यूज़/पटोरी/समस्तीपुर स्थानीय अनुमंडलीय अस्पताल परिसर मे सोमवार को प्रखंड क्षेत्र के सभी आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिकाओं ने अपनी 20 सूत्री मांगो को लेकर धरना प्रदर्शन की। बिहार आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ के आहवान पर प्रखंड अध्यक्ष संगीता रानी के नेतृत्व मे आयोजित उक्त धरना प्रदर्शन के दौरान आंदोलनकारी सेविका व सहायिकाओं ने जहाँ जमकर नारेबाजी की वही अपनी उक्त मांगो के समर्थन मे आंदोलनकारियों की 5 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने स्थानीय एसडीओ मो. जफर आलम को मांगो से जुड़ी ज्ञापन सौंपी।

दिये गये उक्त ज्ञापन मे प्रखंड क्षेत्र के सभी आंगनबाड़ी सेविका व सहायिकाओं को सरकारी कर्मचारी का दर्जा देते हुए ग्रेड सी अथवा डी के रूप मे समायोजित करने, सेविकाओं को 50% विभागीय कोटा के अनुरूप पर्यवेक्षक के पद पर प्रोन्नति, अन्य राज्यो की तरह बिहार मे भी सेविकाओं को 7 हजार एवं सहायिकाओं को 4500 रुपये अतिरिक्त प्रोत्साहन देने, किराये के मकान मे संचालित आंगनबाड़ी केन्द्रों के किराये मे बढ़ोतरी करते हुए किराया निर्धारण करने, समान काम काम समान मानदेय देने की मांग आदि शामिल है। मौके पर शीला कुमारी, धर्मशीला कुमारी, संजना कुमारी, नूरजहाँ, सुधा कुमारी, पूर्णिमा किरण, सविता कुमारी, रेणु कुमारी, संगीता कुमारी आदि दर्जनों आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिका मौजूद थी।

Related Articles

Back to top button