भूतिपुर सरकारी अस्पताल पर ड्रग माफिया का कब्जा, हो रहा है कमीशन का खेल
जे टी न्यूज
विभूतिपुर प्रखंड परिसर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर दवा माफिया का कब्जा है। जिसकी चीख चीखकर सीएचसी गेट के समीप 10-80% तक छूट वाले टंगा डिस्काउंट फ्लेक्स गवाही दे रही है । वहीं सरकारी स्तर से उपलब्ध कराई जा रही दवाएं मरीजों को सही तरीके से नहीं मिल पा रही है । जबकि ये दवाएं या तो एक्सपायर हो जा रही हैं या फिर जिम्मेदार द्वारा चोरी छुपे जला/बहा दिए जा रहे हैं। यहां पर काउंटर से कुछ दवाएं मरीजों को दी जाती हैं तो कुछ कर्मियों के द्वारा बाहर से मंगवा लेने की सलाह दी जा रही है तो कुछ दवाइयों को पहले से ही बाहर से लाकर माफियाओं के द्वारा हॉस्पिटल में रखा जाता है। वहीं दवा माफिया सीएचसी में सक्रिय होने के कारण मरीजों को भांपकर विषेश छूट के नाम पर कब्जे में ले लेते हैं। इसके बाद निजी दवा दुकानों/अस्पतालों तक ले जाकर शोषण करते है। सीएचसी गेट के समीप डिस्काउंट फ्लेक्स से यह निश्चित रूप से प्रतीत हो रहा कि स्वास्थ्य कर्मी इनके सहयोगी हैं। चाहे औचक निरीक्षण के दौरान सिविल सर्जन समेत आलाधिकारियों द्वारा नजरअंदाज कर दिया जाता हो। सीएचसी गेट की दीवारों पर चिपके फ्लैक्स बोर्ड पर 10 से 80 प्रतिशत तक दवाई खरीद में छूट का दवा कार्य भाइयों के द्वारा दिया जाता है यह आश्वासन इस बात पर मुहर लगाने के लिए काफी है कि सीएचसी कर्मी कमीशन खेल के मंजे खिलाड़ी है। यहां सक्रिय दवा माफिया झोला भरकर पहले से ही हॉस्पिटल में रखे रहते है और मरीजों को दवाई मुहैया कराते हुए मनमाने तरीके से रुपए ऐंठ रहे हैं। चिकित्सकों द्वारा बाहर की दवा लिखने और दवाओं में कमीशन के खेल को लेकर पहले भी कई बार आवाजें उठाई जा चुकी हैं वही कुछ देर पहले भी थी घटना में भी इस बात की चर्चा हुई थी।
हालांकि, इन बातों पर प्रश्न करने पर चिकित्सक इन आरोपों को मनगढ़ंत बताकर टाल देते हैं।
बयान : सीएचसी में बाहरी दवाओं के कमीशन प्रकरण जानकारी में नहीं है। दवाओं के खरीद पर छूट संबंधी फ्लैक्स सीएचसी के दीवारों पर लगे होने की जानकारी प्राप्त की जा रही है। संबंधित के खिलाफ कार्रवाई होगी। डॉ. अभय शंकर ठाकुर, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, विभूतिपुर