जन औषधि दिवस पर महिलाओं के बीच निशुल्क दवा और सेनेटरी पैड का वितरण

जन औषधि दिवस पर महिलाओं के बीच निशुल्क दवा और सेनेटरी पैड का वितरण

जे टी न्यूज़, सुपौल : जन औषधि दिवस के अवसर पर महिलाओं के बीच निशुल्क दवा और सेनेटरी पैड का वितरण किया गया। सुपौल जिला के मरौना प्रखंड अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर मरौना में प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना के तहत आमना खातून, सुनीता देवी, सरोजा देवी,लक्ष्मी देवी शुक्ला देवी संध्या देवी अन्य लोगों के बीच सेनेटरी पैड वितरण किया गया । कोसी तटबंध के अंदर लोगों के बीच निशुल्क दवा वितरण किया गया इस मौके पर प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र के संचालक रामचंद्र यादव ने बताया कि जब से मरौना प्रखंड में प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र खुली है उस समय से लोगों की आशा और विश्वास काफी बढ़ गई है, खास करके डायबिटीज, बीपी के पेशेंट यहां से दवा रेगुलर रूप से लेते हैं और यह दावा 50 से 90% छूट पर जेनेरिक दवाएं भारत सरकार की ओर से लोगों को उपलब्ध कराई जा रही है, सुदूर इलाके में भी प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र सभी जगह खुल रहे हैं जिससे लोग काफी लवांवित हो रहे हैं। प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र के सौजन्य से हम लोग प्रखंड के अन्य पंचायत में भी विद्यालय, आंगनबाड़ी केंद्र, पंचायत भवनों में शिविर लगाकर निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर एवं दवा वितरण का कार्य किया करेंगे।पूर्व में भी खुखनहा गांव में कोशी प्रहरी के सौजन्य से स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया था।

Related Articles

Back to top button