महिला दिवस अवसर पर नरहन महाविद्यालय में विविध कार्यक्रम संपन्न
महिला दिवस अवसर पर नरहन महाविद्यालय में विविध कार्यक्रम संपन्न
जे टी न्यूज, विभूतिपुर : प्रखंड के डीबीकेएन कॉलेज के प्रांगण में शनिवार को राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर प्रधानाचार्य डॉ राकेश रंजन सिंह के निर्देशन में भाषण प्रतियोगिता, स्लोगन लेखन प्रतियोगिता एवं भाव चित्र आरेखण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें बड़े पैमाने पर छात्र-छात्राओं, स्वयंसेवकों, मान्य शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मी तथा संबंधित व्यक्तियों ने शिरकत किया। मौके पर प्रभारी प्रधानाचार्य सह एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर प्रो.शशि शेखर द्विवेदी ने महिलाओं को राष्ट्र का रीढ बताते हुए एक समृद्ध और सशक्त राष्ट्र निर्माण में महिलाओं की भूमिका और आवश्यकता पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय के बर्सर डॉ. सुमित कुमार ने किया जिन्होंने महिलाओं के सम्मान पर बल दिया। मौके पर डॉ. लक्ष्मीकांत प्रकाश, प्रो. दीपक कुमार साहू, डॉ. राम प्रकाश, डॉ. नूतन कुमारी,डॉ. पुष्पांजलि, डॉ. विनय सिंह आदि शिक्षकों के साथ साथ कर्मचारियों में पंकज कुमार, दिलीप कुमार, अनिल कुमार आदि उपस्थित रहे। छात्र-छात्राओं में मोनू, डेविड, आयुष, अभिषेक, विकास, अजीत, श्री राम, अंकित, अभिनंदन, पवन, श्रेया, आकांक्षा, अंजलि, तृषा, अभिषेक आनंद आदि उपस्थित रहे। छात्र-छात्राओं ने गायकी अंदाज में महिला वर्ग का अभिनंदन और गुणगान किया। प्रो दीपक साहू ने महिला वैज्ञानिकों को उद्धृत करते हुए उनके प्रति सम्मान जताया। डॉ. लक्ष्मीकांत ने अपने उद्बोधन में महिला सशक्तिकरण पर बल दिया। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सिन्हा ने सभी उपस्थित लोगों के प्रति आभार जताया तथा अपने संदेश में बताया कि सशक्त महिला से ही समृद्ध राष्ट्र का निर्माण हो सकता है।

