जैविक खेती एवं जैविक खाद उत्पादन प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन
जैविक खेती एवं जैविक खाद उत्पादन प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन
जे टी न्यूज, समस्तीपुर: आशा सेवा संस्थान एवं यूनिक क्रिएटिव एजुकेशनल सोसायटी के तत्वाधान में उपकारा रोसड़ा में जैविक खेती एवं जैविक खाद उत्पादन प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम की अध्यक्षता अधीक्षक श्री अरविन्द कुमार साह ने किया ।संचालन प्रभारी उपाधीक्षक श्री आशीर्वाद कुमार ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में नीरज कुमार सिंह सचिव सृष्टि संगम ने भाग लिया एवं अपने विचार व्यक्त किए।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आशा सेवा संस्थान के सचिव अमित कुमार वर्मा ने जैविक खेती के महत्व एवं जैविक खाद का उत्पादन को लेकर विस्तृत रूप से बताने का काम किया। प्रशिक्षक दीपक कुमार सिंह ने कहा जैविक खाद का उत्पादन करने के तरीके के बारे में विस्तृत रूप से बताया।आगत अतिथियों का स्वागत और धन्यवाद ज्ञापन प्रभारी उपाधीक्षक आशीर्वाद कुमार ने किया।