संत पॉल टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज बिरसिंहपुर में राष्ट्रीय खेल दिवस का आयोजन
संत पॉल टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज बिरसिंहपुर में राष्ट्रीय खेल दिवस का आयोजन
जे टी न्यूज, समस्तीपुर: संत पॉल टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज बिरसिंहपुर, समस्तीपुर मे ं सचिव महोदय अविनाश कुमार ने हॉकी के जादूगर’ मेजर ध्यान चन्द्र सिंह के जयंती (29 अगस्त 1905) के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय खेल दिवस का आयोजन अपने महाविद्यालय मे ं बड ़ े हर्षोउल्लास से अयोजित करवाया। श्री कुमार कहा खेल जीवन का वह अंग है जो शरीर को स्वस्थ तरंदुरूस्त रखता है । महाविद्यालय के प्रांगण में बेनिपुर के विधायक डॉ. विनय कुमार चौधरी उपस्थित होकर सभी प्रशिक्षुओ ं प्रतिभागी का उत्साहवर्धन किया और उज्जवल भविष्य की बधाई प्रेसित किए । प्राचार्या डॉ० रोली द्विवेदी ने कहा हमारे शरीर के लिए खेल अतिआवश्यक है आज के व्यस्त जिंदगी में खेल ही ऐसा साधन है जिसस े शरीर स्वस्थ रहता है। इस कार्यक्रम मे ं समस्त प्रशिक्षुओं बी.एड. एवं डी.एल.एड. के प्रतिभागी ने भाग लिया और विभिन्न खेलों के माध्यम से अपना कौशल को निखारने और भविष्य में खेल को अपना कार्यक्षेत्र बनान े के लिए खेल मे ं सहभागिता दिया जो निम्नवत् है – कैरम, शतरंज ऊँची कूद म्यूजिक चेयर, रस्साकशी ।
उपरोक्त विषय के संदर्भ में खेल समन्वयक पार्था घोष व खेल समिति के सदस्यों द्वारा राष्ट्रीय खेल का आयोजन बड ़ े उत्साह, उल्लास, उमंग के द्वारा किया गया। म्युजिक चेयर में प्रथम स्थान डी. एल.एड. के प्रशिक्षु सुमन कुमारी द्वितीय स्थान बी.एड. चाँदनी कुमारी एवं तृतीय स्थान डी. एल.एड. जिनत प्रविण प्राप्त किया। रस्साकशी प्रतियोगिता पुरुष प्रशिक्षु प्रतिभागी बी.एड. के विजेता और उपविजेता डी. एल.एड. के प्रतिभागी के साथ महिला प्रशिक्षुओ ं मे ं डी.एल.एड. के विजेता और उपविजेता मे ं बी.एड. प्रशिक्षु रहें