एक दिवसीय पशु स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन

जीविका सह पशुपालन के तत्वाधान में आयोजित की गई

एक दिवसीय पशु स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन / जीविका सह पशुपालन के तत्वाधान में आयोजित की गईजे टी न्यूज, आससे / वीरपुर,सुपौल : सुपौल जिले के बसंतपुर प्रखंड के सातनपट्टी पंचायत के लालमनपट्टी ग्राम स्थित लक्ष्मी मंदिर के प्रांगण में एक दिवसीय पशु स्वस्थ्य जागरुकता शिविर का आयोजन जीविका सह पशुपालन निर्देशालय के तत्वाधान में आयोजित की गई जिसकी विधिवत शुरुआत दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया जिसमें जिला परियोजना प्रबंधक महोदय विजय कुमार साहनी, जीविका बीपीएम महोदय चमन जी, TVO डॉक्टर सुधीर कुमार, VH डॉक्टर आर0 के0 झा, पंचमुखी CLF की अध्यक्षा हीरा देवी, परियोजना कर्मी ,जीविका कैडर के अलावा सैकड़ों की संख्या में किसान मौजूद रहे। इस कार्यक्रम में डॉक्टर्स के द्वारा मुफ्त मे पशुओं को डॉक्टरी सलाह और जीविका द्वारा उन्हें मुफ़्त में दवाई दी गई साथ ही पशुपालन क्षेत्र में सरकार की योजना से अवगत करवाया गया ताकि पशु के स्वस्थ्य में आ रही गिरावट को दूर करते हुए दुधारू पशुओं के दुग्ध उत्पादन क्षमता में वृद्धि किया जा सके। वही जिला परियोजना प्रबंधक विजय कुमार साहनी ने बताया कि जीविका का लक्ष्य है सभी जीविका दीदी के साथ-साथ जीविका दीदी का पशु भी स्वस्थ रहे जिससे दीदी का आमदनी बढ़ेगा।

Related Articles

Back to top button