सासाराम में ब्लड सेपरेटर यूनिट के स्थापना की विधान परिषद सदस्य की मांग
जे टी न्यूज, सासाराम (रोहतास) विधान परिषद सदस्य निवेदिता सिंह ने सदन में रोहतास जिले के लोगों के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण सवाल उठाया है। शाहाबाद क्षेत्र की आन-बान-शान, निवेदिता सिंह ने न सिर्फ रोहतास, बल्कि कैमूर, भोजपुरी और औरंगाबाद क्षेत्र के लोगों के स्वास्थ्य के लिए भी चिंता जताई। उन्होंने सासाराम सदर अस्पताल में ब्लड बैंक के लिए ब्लड सेपरेटर यूनिट की स्थापना की मांग की है। ब्लड सेपरेटर यूनिट के सासाराम में स्थापित होने से क्षेत्रवासियों को बहुत बड़ा लाभ मिलेगा। अब उन्हें इलाज के लिए पटना या बनारस जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी और स्थानीय स्तर पर ही रक्त से संबंधित आवश्यकताएँ पूरी की जा सकेंगी। यह कदम शाहाबाद क्षेत्र के लोगों के लिए एक बड़ी राहत साबित होगा।



