विधानसभा चुनाव को ले हुए राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक
विधानसभा चुनाव को ले हुए राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक

जे टी न्यूज, मधुबनी।
आज दिनांक 13/3/25 को निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, 36- मधुबनी -सह -अनुमंडल पदाधिकारी सदर मधुबनी की अध्यक्षता में मधुबनी जिला अंतर्गत राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ आगामी बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2025 के निमित्त बैठक आयोजित की गयी|अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा 7/1/25 के अंतिम प्रकाशित मतदाता सूची के बाद अब तक जोड़े गये, विलोपित किये गये तथा प्रविष्टि में संशोधित किये निर्वाचकों के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गयी |36-मधुबनी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिंगानुपात 911 से 950 किये जाने तथा अधिक से अधिक युवा वर्ग (18/19) के मतदातों के नाम को जोड़ने में अपेक्षित सहयोग प्रदान करने का अनुरोध सभी प्रतिनिधियों से किया गया |अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा बताया गया की मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारी द्वारा मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के निदेश के आलोक में 90/90+आयु वर्ग के मतदाताओं का भौतिक सत्यापन किया गया |विधानसभा अंतर्गत कुल 1519 निर्वाचक 90/90+आयु वर्ग के पाए गये |उनके आयु में संशोधन हेतु कुल 326 तथा विलोपन हेतु 709 आवेदन प्राप्त हुए |जिसका शत -प्रतिशत निष्पादन कर दिया गया है |उपस्थित सभी प्रतिनिधियों से अनुरोध किया गया की सभी राजनैतिक दल सभी मतदान केंद्रों पर अपने अपने BLA(booth level agent) की नियुक्ति अविलम्ब करलें ताकि सम्बन्धित मतदान केंद्र के blo से समन्वय स्थापित कर छूटे मतदाताओं के नामो को जोड़ा जा सके |सभी प्रतिनिधियों से माह जनवरी -फरवरी का पूलिंग डाटा शेयर किया गया तथा अनुरोध किया गया कि यदि किसी निर्वाचक के प्रविष्टि, विलोपन, संशोधन के सम्बन्ध में कोई आपत्ति हो तो वे आधोहस्ताक्षरी/सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी -सह -प्रखंड विकास पदाधिकारी रहिका /pandaul के समक्ष आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं |आगामी बिहार विधान सभा आम निर्वाचन हेतु वोटर टर्न आउट को 70% प्राप्त करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया|साथ ही लक्ष्य प्राप्त करने में अपने स्तर से जागरूकता, प्रचार- प्रसार करने का अनुरोध सभी उपस्थित प्रतिनिधों से किया गया |अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा सभी प्रतिनिधियों को होली कि अग्रिम बधाई एवं शुभकामना देते हुए शान्ति,भाईचारे तथा सौहार्दपूर्ण तरीके से होली पर्व मनाने का अनुरोध किया गया |बैठक में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि के रूप में संजय कुमार, राजेंद्र जी, विनय कुमार, शुभडा यादव, 34-बाबूबरही विधानसभा के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी -सह -भूमि सुधार उप समाहर्ता उपेंद्र ठाकुर, अवर निर्वचान पदाधिकारी सदर मधुबनी दिवाकर चौधरी उपस्थित हुए |
आज निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, 36- मधुबनी -सह -अनुमंडल पदाधिकारी सदर मधुबनी की अध्यक्षता में मधुबनी जिला अंतर्गत राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ आगामी बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2025 के निमित्त बैठक आयोजित की गयी|अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा 7/1/25 के अंतिम प्रकाशित मतदाता सूची के बाद अब तक जोड़े गये, विलोपित किये गये तथा प्रविष्टि में संशोधित किये निर्वाचकों के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गयी |36-मधुबनी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिंगानुपात 911 से 950 किये जाने तथा अधिक से अधिक युवा वर्ग (18/19) के मतदातों के नाम को जोड़ने में अपेक्षित सहयोग प्रदान करने का अनुरोध सभी प्रतिनिधियों से किया गया |अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा बताया गया की मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारी द्वारा मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के निदेश के आलोक में 90/90+आयु वर्ग के मतदाताओं का भौतिक सत्यापन किया गया |विधानसभा अंतर्गत कुल 1519 निर्वाचक 90/90+आयु वर्ग के पाए गये |उनके आयु में संशोधन हेतु कुल 326 तथा विलोपन हेतु 709 आवेदन प्राप्त हुए |जिसका शत -प्रतिशत निष्पादन कर दिया गया है |उपस्थित सभी प्रतिनिधियों से अनुरोध किया गया की सभी राजनैतिक दल सभी मतदान केंद्रों पर अपने अपने BLA(booth level agent) की नियुक्ति अविलम्ब करलें ताकि सम्बन्धित मतदान केंद्र के blo से समन्वय स्थापित कर छूटे मतदाताओं के नामो को जोड़ा जा सके |सभी प्रतिनिधियों से माह जनवरी -फरवरी का पूलिंग डाटा शेयर किया गया तथा अनुरोध किया गया कि यदि किसी निर्वाचक के प्रविष्टि, विलोपन, संशोधन के सम्बन्ध में कोई आपत्ति हो तो वे आधोहस्ताक्षरी/सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी -सह -प्रखंड विकास पदाधिकारी रहिका /pandaul के समक्ष आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं |आगामी बिहार विधान सभा आम निर्वाचन हेतु वोटर टर्न आउट को 70% प्राप्त करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया|साथ ही लक्ष्य प्राप्त करने में अपने स्तर से जागरूकता, प्रचार- प्रसार करने का अनुरोध सभी उपस्थित प्रतिनिधों से किया गया |अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा सभी प्रतिनिधियों को होली कि अग्रिम बधाई एवं शुभकामना देते हुए शान्ति,भाईचारे तथा सौहार्दपूर्ण तरीके से होली पर्व मनाने का अनुरोध किया गया |बैठक में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि के रूप में संजय कुमार, राजेंद्र जी, विनय कुमार, शुभडा यादव, 34-बाबूबरही विधानसभा के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी -सह -भूमि सुधार उप समाहर्ता उपेंद्र ठाकुर, अवर निर्वचान पदाधिकारी सदर मधुबनी दिवाकर चौधरी उपस्थित हुए |


