पोयम यादव व आयुष्मान रजनीश आदर्श परिणय सूत्र में बंधे

पोयम यादव व आयुष्मान रजनीश आदर्श परिणय सूत्र में बंधेजे टी न्यूज, अलौली: सामाजिक संगठन फरकिया मिशन के बैनर तले आदर्श मांगलिक वैवाहिक शादी समारोह कार्यक्रम फौजी मैरिज हॉल में परंपरा से इतर भव्य ऐतिहासिक आयोजन किया गया, जिसमें संविधान, डॉ आंबेडकर आगंतुक गणमान्य अतिथियों को साक्षी मानकर सुप्रसिद्ध समाजसेवी किरण देव यादव के सुपुत्री आयुष्मति पोयम यादव एवं आयुष्मान रजनीश कुमार ने बुद्धम शरणम गच्छामि, जय संविधान के जयघोष के साथ आदर्श परिणय सूत्र में बंधे। एक दूसरे के गले में वरमाला डालकर साथ जीने मरने तथा संविधान का पाठ कर एक दूसरे के प्रति कर्तव्यनिष्ठा, ईमानदारी, समर्पण, आपसी प्रेम, मधुर रिश्ता, जन्म जन्मांतर तक साथ निभाने का संकल्प दोहराया। वहीं भोला उर्फ रतन यादव एवं किरण देव यादव, रूपेंद्र कुमार आदि ने समधी मिलन कर एक दूसरे को हार्दिक स्वागताभिनंदन किये।
इस अवसर पर डॉक्टर अवधेश यादव, लोजपा पी के जिला अध्यक्ष संजय यादव, आजपा के प्रदेश अध्यक्ष उमेश ठाकुर, आरपीएफ के इंस्पेक्टर अरविंद राम, अधिवक्ता कमल किशोर यादव, संतसेवी मंचन यादव, महिला विकास सेवा संस्थान के संरक्षक मधुबाला, भारतीय नाई समाज के गुड्डू ठाकुर, जदयू कला प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सतीश आनंद, गायिका कवियत्री चंपा राय, कलाकार तितली भारती, शिक्षक नेता श्रवण कुमार यादव, जिला प्रेस क्लब पत्रकार संघ के अध्यक्ष सुमलेश कुमार, राजद नेता सुबोध यादव, विजय यादव, अलौली थाना एस आई पिंटू कुमार, मनीष कुमार सहित सैकड़ों गणमान्य अतिथियों, जनप्रतिनिधियों पूर्व विधायक पूनम यादव, सदर विधायक छत्रपति यादव, पूर्व सांसद चौधरी महबूब अली कैसर, सांसद राजेश वर्मा, भाकपा माले के विधायक एवं एमएलसी शशि यादव, प्रखंड व अंचल पदाधिकारी आदि ने आदर्श शादी की हार्दिक बधाई शुभकामना दिया तथा सुखमय दांपत्य जीवन एवं उज्जवल भविष्य की कामना किया।
मंच संचालन एवं अभिनंदन पत्र का पाठ एस्कॉर्ट गाइड के कोऑर्डिनेटर इंद्रदेव कुमार ने आकर्षक वैवाहिक शायराना अंदाज में किया तथा अतिथियों के सम्मान में कसीदे पढ़े। आगंतुक अतिथि के सम्मान में मुस्कान माही शिवा ने सामूहिक स्वागत गीत प्रस्तुत किये।
आगंतुक अतिथियों ने उक्त शादी के जश्न मनाते हुए खुशियों का इजहार करते हुए शादी संबंधित परंपरागत हिंदी गीतों संगीत पर जमकर थिरके झूम गाये नाचे एवं शादी समारोह में चार चांद लगाये। गणमान्य अतिथियों का गरिमामयी उपस्थिति शादी समारोह में समां बांधा व सम्मान बढ़ाये। उक्त शादी समारोह परंपरा रूढ़िवादी पाखंड अंधविश्वास से परे हटकर क्रांतिकारी कदम उठाकर सर्वत्र चर्चा का विषय बना रहा।आरपीएफ इंस्पेक्टर अरविंद राम, डॉ कमल किशोर यादव, मधुबाला, उमेश ठाकुर, श्रवण कुमार, गुड्डू ठाकुर, तितली भारती, राम तनिक मंडल, पंच दिनेश ठाकुर, सुभाष चन्द्र जोशी, चंद्रशेखरम आदि ने शादी समारोह के अवसर पर उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि सच्चे अर्थों में परंपरागत रूढ़िवाद पाखंड अंधविश्वास से ऊपर उठकर समाजसेवी किरण देव यादव ने सार्वजनिक एवं पारिवारिक निजी जिंदगी में तथा शादी कार्यक्रम में भी क्रांतिकारी भूमिका निभाये, जो सराहनीय है। उक्त शादी कार्यक्रम से आमजनों को सीख लेने की जरूरत है।
रोजगार सेवक विश्वनाथ कुमार, सूरज कुमार, अमलेश कुमार, डॉक्टर विनय कुमार, विपिन यादव, कन्हैया कुमार बादल कुमार नयन कुमार अंशु रानी सरपंच रंजू कुमारी किसलय कुमार आदि ने शादी कार्यक्रम को सफल करने में महतीं भूमिका निभाया।

Related Articles

Back to top button