कोरोना से जारी लड़ाई में गांव के युवक भी दे रहे हैं अपना महत्वपूर्ण योगदान…।

ठाकुर वरुण कुमार।

समस्तीपुर::- अभी पूरा देश वैश्विक महामारी से लड़ाई लड़ रहा है। इस लड़ाई में हर कोई अपनी क्षमता के अनुसार अपना-अपना योगदान दे रहा है। इसी कड़ी में एक अनुकरणीय उदाहरण समस्तीपुर प्रखंड के दरियापुर गांव में शनिवार को देखने को मिला।

कोरोना से जारी लड़ाई में समस्तीपुर प्रखंड के दरियापुर गांव के युवक भी अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। वे अपने स्तर से गांव में दवा का छिड़काव कर रहे हैं। गांव के ही मुकेश कुमार, अनिल कुमार, सुभाष कुमार, रुपेश कुमार, लालाबाबू साह, तेजनारायण साह व अन्य युवाओं ने अपने स्तर से दवा की व्यवस्था कर पूरे गांव में छिड़काव किया।

कोरोना से जारी लड़ाई में समस्तीपुर प्रखंड के विशनपुर पंचायत के दरियापुर गांव के युवक भी अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। वे अपने स्तर से गांव में दवा का छिड़काव कर रहे हैं। गांव के हीं विश्वनाथ कुमार, रूपेश कुमार, गगन कुमार, मुकेश कुमार, अनिल कुमार, सुभाष कुमार, मनोज पूर्वे, लालाबाबू साह, तेजनारायण साह व अन्य युवाओं ने अपने स्तर से दवा की व्यवस्था कर पूरे गांव में छिड़काव किया।

जब मीडिया ने इनसे सवाल पूछा तो इन्होंने कहा कि हम लोग युवाओं का एक ग्रुप बनाकर 2 दिन के अंतराल में गाँव में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करेंगे और लोगों को जागरूक करने का भी काम करेंगे। मौजूदा वक्त में लोगों को कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से निपटने के लिए जागरूक करने की आवश्यकता है। क्योंकि जब आपका समाज सुरक्षित रहेगा तभी जिला और राज्य सुरक्षित रहेगा। कोरोना को हराने में सरकार की मदद जरूर करें क्योंकि बचाव हीं इसका एकमात्र इलाज है।

Related Articles

Back to top button