घोषित नीतियों को लागू करने में सफल रहे कम्युनिस्ट मुख्यमंत्री
घोषित नीतियों को लागू करने में सफल रहे कम्युनिस्ट मुख्यमंत्री
जे टी न्यूज
भारत में ये 11 कम्युनिस्ट मुख्यमंत्री हुए हैं। इन्होंने विचार और मुद्दा आधारित राजनीति की, चुनाव लड़े और मुख्यमंत्री बनने के बाद काफी हद तक अपने घोषित नीतियों को लागू करने में सफल रहे। इनमें से अधिकांश का जीवन नितांत सादगीपूर्ण रहा । इनमें से किसी पर कोई भ्रष्टाचार का आरोप तक नहीं लगा! इनकी सरकारों ने दीर्घकालिक जनपक्षीय नीतियों को लागू किया। इन तीनों राज्यों में व्यापक स्तर पर भूमि सुधार कानून लागू किये गए। वर्त्तमान में सिर्फ केरल में कॉ पिनराई विजयन के नेतृत्व में वाम जनवादी मोर्चे की सरकार है ।
( विनोद पांडे के फेसबुक पेज से साभार (किंचित संशोधित रूप में)
केरल_
1 #का०_पी_के_वासुदेव_नायर
2 #का०_वी_एस_अच्युतानंद
3 #का०_सी_अच्युत_मेनन
4 #का०_ई_एम_एस_नम्बूदरीपाद
5 #का०_ई_के_नायनार
6 #का०_पिनराई_विजयन
त्रिपुरा _
7 #का०_नृपेन_चक्रवर्ती
8 #का०_दसरथ_देव.
9 #का०_माणिक_सरकार
पश्चिम बंगाल _
10 #का०_बुद्धदेव_भट्टाचार्य
11 #का०_ज्योति_बसु

