विधायक की बड़ी पहल –परबत्ता खगड़िया के भविष्य के लिए जरूरी कदम
विधायक की बड़ी पहल –परबत्ता खगड़िया के भविष्य के लिए जरूरी कदम

जे टी न्यूज, खगड़िया: परबत्ता विधायक डॉ संजीव ने खगड़ियाके परबत्ता विधानसभा में मक्का, केला और मखाना से जुड़े उद्योग लगाने के लिए विधानसभा में अहम सवाल उठाया और कहा कि हमारे यहां किसानों और युवाओं के लिए रोजगार और समृद्धि लाने वाला यह कदम होगा । एक प्रश्न के जवाब में विधायक डॉ संजीव कुमार ने कहा कि उद्योग मंत्री जी ने जमीन गहरा होने कि बात जो कही है वह गलत है । विधायक डॉ संजीव कुमार ने जवाब देते हुए कहा की जबकि असल में सड़क ऊँची है, जमीन गहरी नहीं है यह जवाब हमारे जिले के विकास में बाधा बन सकता है। सर्किल रेट का ज्यादा होना,वन विंडो सिस्टम लागू करने की बात कही । विधायक डॉ संजीव कुमार ने कहा कि खगड़िया का मक्का पूरे देश में जाता है, फिर भी यहां खुद का कोई उद्योग नहीं! बाहर से कुरकुरे, चिप्स बनकर आते हैं, लेकिन हमारे किसान और युवा इसका लाभ नहीं उठा पाते। अब समय आ गया है कि खगड़िया में मक्का, केला और मखाना से जुड़े उद्योग लगाए जाएं।
और सरकार से मांग करते हैं कि परबत्ता खगड़िया के विकास के लिए औद्योगिकीकरण को प्राथमिकता दी जाए। जिस पर उद्योग मंत्री ने सकारात्मक जवाब देते हुए कहा है कि सरकार इस बार जो औद्योगिक नीति लायेगी उसमें माननीय विधायक कि बातों का ख्याल रखते हुए वहां उद्योग लगे इसके लिए ठोस प्रयास करेगी। जल्द ही परबत्ता में उद्योग लगेंगे।


