घर में लगी आग सब कुछ जल कर स्वाहा

घर में लगी आग सब कुछ जल कर स्वाहा

जे टी न्यूज, विभूतिपुर: आज करीब 10 बजे विभूतिपुर प्रखंड अंतर्गत खोकसाहा चौक वार्ड न o 19 निवासी एक गरीब परिवार के घर में आग लग गई। स्थानीय लोगों की मदद से और समय पर आए अग्निशमन दल के द्वारा आग पर काबू पाया गया तब तक काफी देर हो चुकी थी ,सब कुछ स्वाहा हो गया। पीड़ित परिवार का मुखिया राम चंद्र राउत और उनकी पत्नी वीणा देवी रोते हुए अपनी व्यथा बता रही थी कि जमीन बेच कर 1.5 लाख रुपए नकद रखे हुए था और जमीन के कागजात भी जल गया।

जले अवशेष चूल्हा,कपड़ा, बिछावन,कपड़े, और बच्चों की किताब कॉपी आदि सब कुछ भस्म हो गया। अब खुले आसमान के नीचे रहने को विवश है पीड़ित परिवार।

Related Articles

Back to top button