पांच दिवसीय संतोषी महोत्सव कलश-यात्रा के साथ शुरू
पांच दिवसीय संतोषी महोत्सव कलश-यात्रा के साथ शुरू

जेटीन्यूज/मधुबनी
लदनियां प्रखंड क्षेत्र की सिधपकला पंचायत के हरही गांव स्थित संतोषी माता के पांच दिवसीय पूजनोत्सव के प्रथम दिन शुक्रवार को भव्य कलश – यात्रा निकाली गई। इसमें 3100 कुमारी कन्या व महिलाओं ने भाग लिया। श्रद्धालु महिलाओं ने पवित्र थनही पोखरा में जल भरकर कलश की स्थापना मंदिर परिसर में की। वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजन कार्य की शुरूआत की गई। कार्यक्रम का संचालन पूजा कमेटी के अध्यक्ष चन्द्रवीर यादव, सचिव चन्द्रशेखर यादव, कोषाध्यक्ष रघुनाथ महरा आदि ने संयुक्त रूप से किया। कमेटी के द्वारा कलश यात्रियों का पद प्रक्षालन किया गया। प्रसाद का वितरण किया गया। कार्यक्रम में नाच, गान, भजन, कीर्तन तथा मेले का आयोजन किया गया है। शांति व्यवस्था के लिए स्वयंसेवक युवाओं के साथ- साथ सीसीटीवी कैमरे से सुरक्षा पर नजर रखी जा रही है।
मौके पर मुखिया अशोक मंडल, पूर्व मुखिया गणेश यादव, सरपंच लालबिहारी यादव, मनोज कुमार यादव, ललित यादव, जगतनारायण यादव, हीरालाल ठाकुर, वर्मा यादव, बैजू पंडित, राकेश कुमार सिंह, रामप्रकाश पंडित समेत सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित थे।



