अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने बिहार में ने वंचित जातियों के लिए 65 प्रतिशत कोटा बहाल हेतु स्थगन की सूचना दी
अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने बिहार में ने वंचित जातियों के लिए 65 प्रतिशत कोटा बहाल हेतु स्थगन की सूचना दी

जे टी न्यूज़, समस्तीपुर : बिहार विधान सभा में मुख्य सचेतक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने बिहार में ने वंचित जातियों के लिए 65 प्रतिशत कोटा बहाल करने में सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की कथित अक्षमता के विरोध में कार्य संचालन नियमावली के नियम 98 के तहत कार्य स्थगन की सूचना दी l आज राज्य में मुख्य विपक्षी राजद के अधिकांश विधायक हरे रंग की टी-शर्ट पहनकर और बिल्ला लगाकर विधानसभा पहुंचे थे। हरा रंग राजद का प्रतीक है। तदोपरांत राजद विधायकों ने हाथों में पोस्टर और तख्तियां के साथ विधान सभा के मुख्य द्वार पर प्रदर्शन किया l बिहार विधान सभा के मुख्य सचेतक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने नया विधेयक लाने और पारित होने के बाद उसे न्यायिक समीक्षा से संरक्षित रखने की मांग किया ।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आरक्षण कानून को संविधान की नौवीं अनुसूची में शामिल करवाने के लिए केंद्र में अपनी ताकत का इस्तेमाल करना चाहिए। लेकिन भाजपा के दबाव में नीतीश कुमार चुप्पी साधे हुए है l भाजपा आरक्षण विरोधी, गरीब विरोधी व जनविरोधी है l



