आभा कुमारी सामूहिक बलात्कार एवं नृशंस हत्याकांड में सन्लिप्त दोषियों को गिरफ्तार करने में पुलिस विफल – महावीर पोद्दार आभा कुमारी ब्लात्कार एवं हत्याकांड में एस आई टी का गठन करे एस पी – फूल बाबू सिंह
आभा कुमारी सामूहिक बलात्कार एवं नृशंस हत्याकांड में सन्लिप्त दोषियों को गिरफ्तार करने में पुलिस विफल - महावीर पोद्दार आभा कुमारी ब्लात्कार एवं हत्याकांड में एस आई टी का गठन करे एस पी - फूल बाबू सिंह

जे टी न्यूज़, समस्तीपुर : भाकपा माले उजियार पुर प्रखंड कमिटी के तत्वावधान में आज वाजिदपुर वार्ड 14 में आंगनबाड़ी केंद्र के निकट आभा कुमारी सामूहिक ब्लात्कार एवं हत्याकांड के खिलाफ सभी दोषियों को एस आई टी का गठन कर गिरफ्तार करने, स्पीडी ट्रायल चला कर फांसी की सजा देने एवं अनाथ हो चूके दो बच्चों को शिक्षा स्वास्थ्य एवं भरण पोषण की व्यवस्था करने की मांग को लेकर विशाल प्रतिरोध सभा राम बलि सिंह की अध्यक्षता में एवं राज कुमार चौरसिया के संचालन में किया गया। प्रतिरोध सभा को संबोधित करते हुए भाकपा माले नेता महावीर पोद्दार ने कहा कि आभा कुमारी के साथ सामूहिक ब्लात्कार के बाद विभत्स तरीके से नृशंसता पूर्वक हत्या कर दी गई।कांड के दस दिन बीत जाने के बाद भी कान्ड में सन्लिप्त दोषियों को पुलिस अब तक गिरफ्तार करने में विफल है। जब कि पुलिस अधीक्षक महोदय घटना का निरिक्षण कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि अनाथ हो चूके बच्चों की परवरिश का जिम्मेदारी प्रशासन और सरकार को लेना पड़ेगा। सभा को संबोधित करते हुए भाकपा माले नेता फूल बाबू सिंह ने कहा कि घटना का जायजा लेकर एस पी लौट गए जबकि दोषियों को गिरफ्तार करने के लिए एस आई टी का गठन करे। उन्होंने कहा कि उजियार पुर का विधायक और सांसद नकारा सावित हो गया है। प्रखंड सचिव गन्गा प्रसाद पासवान ने कहा दोषियों को सजा दिलाने के लिए भाकपा माले चरणबद्ध आंदोलन करेगी सभा को तननजय प्रकाश, समीम मन्सुरी, अर्जुन दास, रोहित कुमार,के आलावा फूलपरी देवी, ने भी संबोधित किया।

