महिला दिवस पर पीएचसी नावकोठी में कोवीशिल्ड का टीकाकरण।

जेटी न्यूज।

नावकोठी (बेगूसराय) प्रखण्ड क्षेत्र में स्वास्थ्य विमाग के द्वारा महिला दिवस के शुभ अवसर पर कोविशील्ड का टीकाकरण किया गया।
सोमवार को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर 60 वर्ष से ऊपर वाले महिलाओं का टीकाकरण एवं 45 से 60वर्ष की आयु के महिला एवं पुरुष जो पूर्व से किसी बीमारी से ग्रसित हो उनके कोविड टीकाकरण सफलता पूर्वक की गई।जिसमें 213 महिला और पुरुष को टीका दिया गया। टीकाकरण के दौरान वयोबृद्ध रमेश मिश्रा ने बताया कि हम तो कोवैक्सीन समझ कर टीका लेने आए लेकिन वहाँ तो दोयम दर्जे का टीका कोवीशील्ड दिया जा रहा है जिससे मैं थोड़ा निराश हूँ।उन्होंने बताया कि कोवैक्शीन 81 प्रतिशत और कोवीशील्ड केवल 62 प्रतिशत प्रभावी है।

प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी राजीब रंजन , प्रखण्ड स्वास्थ्य प्रबंधक आशुतोष गॉधी,डा० श्याम बाबू, आशीष कुमार, एएनएम मंचन कुमारी, रंजन कुमारी,कुमारी रेखा,कृष्णा कुमारी, केयर के प्रतिनिधि यूनिसेफ के प्रतिनिधि और बाल विकास परियोजना के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button