रामनवमी वा ईद उल फितर को शांति समिति की बैठक रोहतास थाना में सम्पन्न

रामनवमी वा ईद उल फितर को शांति समिति की बैठक रोहतास थाना में सम्पन्नजे टी न्यूज़, अकबरपुर (रोहतास) : रोहतास थाना परिसर में बुधवार की शाम ईद उल फितर वा रामनवमी को शांति पूर्वक संपन्न कराने को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता एसडीपीओ टू वंदना मिश्रा ने की। बैठक में समाजसेवियों एवं जनप्रतिनिधियों से आने वाले पर्व ईद उल फितर एवं रामनवमी के शोभा यात्रा के रूट चार्ट समय एवं वही ईद उल फितर के नमाज के समय सारणी की जानकारी ली। गई वहीं अधिकारियों ने कहा कि गाइडलाइन के अनुसार,रामनवमी के शोभा यात्रा और जुलूस के दौरान बाईक रैली पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगी, किसी भी तरह का जुलूस या शोभा यात्रा के पूर्व लाइसेंस लेना अनिवार्य है वहीं अधिकारियों ने अपील की सोशल मीडिया से किसी भी तरह अपवाह की सूचना निकलने पर तत्काल स्थानीय थाने को इसकी जानकारी दे, वही अधिकारियों ने कहा कि असामाजिक तत्वों पर प्रशासन की पैनी नजर रहेगी,किसी भी तरह अपवाह फैलने वालो चिन्हित कर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी,सभी संवेदनशील,धार्मिक स्थानों, भीड़ भाड़ इलाके, चौक चौराहे पर पुलिस बल की तैनाती रहेगी आप सभी से अपील है पर्व को आपसी भाईचारा और सौहार्द और के साथ मनाए। बैठक में उपस्थित अधिकारी रोहतास थाना अध्यक्ष निकुंज भूषण प्रसाद,बीडीओ बबलू कुमार,सीओ सुश्री कुमारी,ईओ अमित रहे वही मौके पर जनप्रतिनिधि एवं समाजसेवी संतोष कुमार भोला,विशाल जीशान खान नाजिश खान उदय कुमार गुप्ता, कासिम अंसारी, कामेश्वर सिंह, जय प्रकाश वर्मा के साथ कई लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button