अपराध की योजना बना रहे आम्र्स एक्ट के 8 आरोपी को पुलिस ने दबोचा

अपराध की योजना बना रहे आम्र्स एक्ट के 8 आरोपी को पुलिस ने दबोचाजे टी न्यूज,
समस्तीपुर : शिवाजीनगर थाना पुलिस ने आम्र्स एक्ट के एक मामले में एक देशी पिस्टल एवं 02 कारतूस एवं 07 मोबाईल के साथ 08 अभियुक्तो को गिरफ्तार कर लिया है। उक्त जानकारी देते हुए गुरूवार को रोसडा डीएसपी सोनल कुमारी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक महोदय समस्तीपुर के दिशा-निर्देश में विभिन्न थाना क्षेत्रो में अपराध के रोकथाम एवं अपराधकर्मियो की गिरफ्तारी हेतु सघन छापामारी एवं तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में बुधवार की रात थानाध्यक्ष, शिवाजीनगर को ग्राम सिसई पोखर के पास कुछ अपराधकर्मियो के द्वारा हथियार के साथ एकत्रित होकर किसी बड़े घटना को अंजाम देने की योजना बनाने की गुप्त सूचना प्राप्त हुई। सूचना की पुष्टि के बाद थानाध्यक्ष शिवाजीनगर ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दलबल के साथ ग्राम सिसई पोखर के पास पहुँचे। पुलिस बल को देखकर वहां उपस्थित सभी अपराधकर्मी भागने लगे। मगर पुलिस की फूर्ती और चुस्ती के आगे उनकी एक न चली और दलबल के सहयोग से कुल 08 अपराधकर्मियों को दबोच लिया गया। गिरफ्तार अपराधियों की पहचान क्रमशः संजीत कुमार उर्फ संजु बाबा पिता कपिलदेव सिंह ग्राम खरसान वार्ड नं0-11, राकेश साहु पिता दुखो साहू ग्राम परसा वार्ड नं0-01, नवीन कुमार उर्फ शेर सिंह पिता ब्रह्मदेव सिंह तथा नवीन कुमार पिता प्रयाग मंडल दोनो ग्राम रजौर, मनीष कुमार पिता बचेश्वर मंडल ग्राम शिवरामा वार्ड नं0-03, कृष्ण उर्फ हंटर पिता अशोक कुमार सिंह, कैलाश मंडल उर्फ बुलेट पिता स्व० रामउदित मंडल ग्राम परसा तथा. सत्यम कुमार पिता संदीप मंडल ग्राम सिसई सभी थाना शिवाजीनगर जिला समस्तीपुर के रूप में हुई है। उनके पास से 01 देशी पिस्टल एवं 02 कारतूस एवं 07 मोबाईल को बरामद किया गया है। पुछताछ के कम में इनलोगो के द्वारा शिवाजीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत लूट/डकैती की योजना बनाने की बात बतायी। पुछताछ के क्रम में अन्य कई सार्थक सुत्र भी मिले है, जिसके आधार पर साक्ष्य संकलन करते हुए अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार सभी अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। छापामारी दल में थानाध्यक्ष शिवाजीनगर पुअनि छोटेलाल सिंह, पुअनि हंसराज राम, पुअनि शंकर कुमार चैधरी, एवं सशस्त्र बल, शामिल थे।

Related Articles

Back to top button