शहादत दिवस पर याद किये गए कॉ. चंद्रशेखर ‘चंदू’, श्रद्धांजलि सभा का आयोजन
शहादत दिवस पर याद किये गए कॉ. चंद्रशेखर ‘चंदू’, श्रद्धांजलि सभा का आयोजन
जे टी न्यूज़, पटना : आइसा नेता व जेएनयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष शहीद कॉ चंद्रशेखर के 28वें शहादत दिवस पर आइसा राज्य कार्यालय में आइसा द्वारा श्रद्धांजलि सभा आयोजन किया गया। श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए आइसा राज्य सचिव कॉ सबीर कुमार ने कहा कि शहीद कॉ चंद्रशेखर संघर्षों के प्रतीक हैं। सिवान के गांव से निकलकर जे.एन.यू. कैंपस में पहुंचने के बीच उनका संघर्ष अनुकरणीय है। बाद में जे.एन.यू. छात्रसंघ अध्यक्ष बनकर कैंपस के साथ साथ पूरे देश भर के उस समय के राजनीतिक परिस्थितियों का सामना करना उनके लिए संघर्ष भरा रहा। आज जब देश के कैंपसों पर हमला और नई शिक्षा नीति के नाम पर शिक्षा का भगवाकरण किया जा रहा है उस दौर में कॉ. चंदू को याद करना बहुत जरूरी हो जाता है। नई शिक्षा नीति में शिक्षा के निजीकरण के चलते और आरक्षण को खत्म करने के वजह से समाज का सबसे वंचित तबका महंगी शिक्षा के वजह से कैंपसों से वंचित हो रहा है उसके लिए हमें संघर्ष तेज करने की जरूरत है । RYA राज्य सह सचिव कॉ. विनय नें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि कॉ. चंद्रशेखर चंदू के सपनों का भारत बनाने के लिए छात्र-युवाओं को संकल्प लेना चाहिए और उनके संघर्ष के विरासत को आगे बढ़ना है। आइसा राज्य सह सचिव कॉ. लोकेश ने कहा कि जेएनयू कैंपस से निकलकर जब सिवान दुबारा पहुंचे तो तब के परिस्थितियों के मुताबिक दलित भूमिहीन मजदूरों के बीच काम करना शुरू किया। जहां सत्ता संरक्षित अपराधियों द्वारा उनकी हत्या कर दी गई।
आज शहीद कॉ चंद्रशेखर हमारे बीच नहीं है लेकिन हम उनके संघर्ष और विरासत को जिंदा रखते हुए आगे बढ़ते रहेंगे। वहीं इस श्रद्धांजलि सभा में शहीद कॉ चंद्रशेखर के तेलचित्र पर आइसा के राज्य सचिव कॉ सबीर कुमार, उपाध्यक्ष प्रवीण कुशवाहा, राज्य कार्यकारणी सदस्य कॉ दीपक यदुवंशी, समस्तीपुर जिला सचिव कॉ लोकेश राज, अनिमेष चंदन, प्रियदर्शी आकाश राव, RYA के राज्य सह सचिव कॉ विनय कुमार, ऋषि कुमार, निशांत कुमार इत्यादि ने माल्यार्पण किया।