नि;शूल्क नेत्र जाँच एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन
नि;शूल्क नेत्र जाँच एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन
जे टी न्यूज, गया: आजाद बेलफेयर सेन्टर द्वारा प्रत्येक माह के आखरी रविवार को न्यू काॅलनी,न्यू करीमगंज, गया में आयोजन किया जाता है। इसी क्रम गत रविवार को दर्जनों नेत्र रोगियों ने शिविर में आकर नि:शुल्क जांच और चिकित्सा कराया ।
चिकित्सा शिविर का आयोजन डाॅ इफ्तेखार आलम ने किया। परियोजना निदेशक, इसराफुल हक ने कहा कि सेन्टर द्वारा इस प्रकार के आयोजन से काफी लोग लाभान्वित हो रहे हैं।
आजाद बेलफेयर सेन्टर के सचिव ने कहा कि बिना किसी अनुदान के इस तरह की सेवा से आत्मसंतुष्टि मिलती है। उन्होंने कहा कि मानव सेवा से बढ़कर कोई धर्म नहीं है।

