मुस्लिम समुदाय का पवित्र त्यौहार ईद संपन्न

मुस्लिम समुदाय का पवित्र त्यौहार ईद संपन्न

जे टी न्यूज, खगड़िया: मुस्लिम समुदाय का पवित्र त्यौहार ईद सोमवार को संपन्न हुआ जगह-जगह मुस्लिम भाइयों ने विभिन्न ईदगाहओं में मस्जिदों में पहुंच कर नमाज अदा किए नमाज अदा करने के बाद लोग एक दूसरे से गले से गले मिले कई जगहों पर हाथ जोड़कर भी ईद मुबारक लोगों ने एक दूसरे को दिया इस अवसर पर तेमथा करारी पंचायत स्थित शाही मस्जिद तेमथा जामा मस्जिद मोजाहिदपुर मडैया ओपी के पिपरा लतीफ पंचायत के जामा मस्जिद मस्जिद देवरी पंचायत के मदनी मस्जिद देवरी भरतखंड मस्जिद सलारपुर मस्जिद रुपौहली मस्जिद परबत्ता मस्जिद समेत विभिन्न मस्जिदों में इस्लाम धर्म को मानने वाले लोगों ने नमाज आदा किया इसके जरिए अल्लाह से मुल्क में अमन शांति और सद्भाव की दुआ किया ईदगाहों में तथा मस्जिदों में लोग नमाज अदा कीए इसके दौरान विभिन्न मस्जिदों और ईदगाहों में भीड़ लगी रही इस अवसर पर लोग नए नए कपड़े पहन कर निर्धारित समय में नमाज अदा करने के लिए पहुंच गए जनप्रतिनिधियों ने कई जगहों पर पहुंचकर मुस्लिम भाइयों से गले से गले मिले उन्हें ईद की खुशियों दिए और लिए कई लोगों को ईद मुबारक कहा लोगों ने एक दूसरे के बीच ईद की बधाई दिए खुशियां बांटे बधाई दिए और लिए जबकि यहां के कई लोगों ने ईद की बधाई दिए गले से गले मिले बधाई देने वालों में कई लोग शामिल है

Related Articles

Back to top button