प्रधानाध्यापक मुकेश कुमार के नेतृत्व में सुरक्षित शनिवार का आयोजन

प्रधानाध्यापक मुकेश कुमार के नेतृत्व में सुरक्षित शनिवार का आयोजन जे टी न्यूज, समस्तीपुर: समस्तीपुर प्रखंड के मध्य विद्यालय बेला पंचरुखी में प्रधानाध्यापक मुकेश कुमार के नेतृत्व में मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम अंतर्गत सुरक्षित शनिवार का आयोजन किया गया।इस अवसर पर विभागीय निर्देश के आधार पर नए फोकल शिक्षक के चयन पर विचार करना था।प्रधानाध्यापक ने पूर्व के फोकल शिक्षक कंचन कुमारी और बीबी शकीला रहमान के उत्कृष्ट योगदान के कारण पुनःउन्हें ही फोकल शिक्षक नामित किया।प्रधानाध्यापक ने दोनों फोकल शिक्षक से वर्ग वार बाल प्रेरक चयन करने को कहा। इस अवसर पर फोकल शिक्षक कंचन कुमारी ने विगत वर्ष में सुरक्षित शनिवार के अंतर्गत बताए गए सभी बिंदुओं पर उसका फीडबैक प्राप्त किया। आज चेतना सत्र के दौरान प्रधानाध्यापक ने बच्चों के माध्यम से कई गतिविधियों को करवाया,जिससे बच्चों में नई ऊर्जा का संचार हुआ।शिक्षिका मधुलिका कुमारी के नेतृत्व में वर्ग 2 की छात्र छात्राओं ने अपने कल्पनाशीलता और सृजनात्मकता का प्रदर्शन करते हुए Use me नाम से एक डस्टबिन तैयार किया, जिसे विद्यालय के अन्य बच्चों ने काफी सराहा। मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षक, शिक्षा सेवक आदि ने कार्यक्रम संपन्न करने में अपना भरपूर सहयोग दिया।

Related Articles

Back to top button