विद्यालय परिसर में मिटटी भराई को लेकर विधायक को लिखा पत्र
विद्यालय परिसर में मिटटी भराई को लेकर विधायक को लिखा पत्र
जे टी न्यूज, खगड़िया :
उत्क्रमित उच्च विद्यालय अररिया परिसर में मिटटी भराई को लेकर स्थानीय विधायक को लिखा गया पत्र* परबत्ता प्रखंड के अररिया ग्राम स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय परिसर में मिटटी भराई एवं सौंदर्यकरण को लेकर अररिया ग्राम वासियों के द्वारा एक आवेदन परबत्ता विधानसभा के विधायक डॉक्टर संजीव कुमार को दिए हैं इस आशय की जानकारी देते हुए अररिया ग्राम वासी के सैकड़ो लोगो ने बताया कि ग्राम पंचायत देवरी के अंतर्गत अररिया ग्राम में उत्क्रमित उच्च विद्यालय का विशेष कार्य पूरा हो चुका है लेकिन विद्यालय के परिसर में तीन-चार फीट गड्ढा होने के कारण बारिश के मौसम में पठन पाठन कार्य प्रभावित हो सकती है इसलिए पूरे तमाम अररिया ग्रामवासी ने निर्णय लिया कि इस कार्य को लेकर परबत्ता के विधायक डॉ संजीव कुमार को एक लिखित आवेदन देकर ध्यान आकृष्ट करवाकर इस कार्य को पूरा करने की अपील की है।
