निशुल्क स्वास्थ्य सेवा शिविर का आयोजन

निशुल्क स्वास्थ्य सेवा शिविर का आयोजन जे टी न्यूज, खगड़िया: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के आयाम स्टूडेंट्स फ़ॉर सेवा रानीसकरपुरा नगर इकाई के कार्यकर्ताओं द्वारा मंगलवार को स्थानीय राम जानकी मंदिर के प्रांगण में चैती दुर्गा पूजा के अवसर पर हो रहे मेला में निशुल्क स्वास्थ्य सेवा शिविर का आयोजन किया गया । सेवा शिविर का उद्घाटन परिषद के पूर्व कार्यकर्ता वंदन पाठक,और अमन पाठक ने संयुक्त रूप से किया । वही उपस्थित युवाओं एवं श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए नगर मंत्री सत्यम राज ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद न केवल शैक्षिक और राष्ट्रवादी गतिविधियों में सक्रिय है, बल्कि समाज सेवा के क्षेत्र में भी महत्वपूर्ण योगदान दे रही है। संगठन विभिन्न सामाजिक गतिविधियों जैसे रक्तदान शिविर, पर्यावरण संरक्षण अभियान, स्वच्छता अभियान, परिसर चलो अभियान आदि के माध्यम से समाज के उत्थान में सक्रिय भूमिका निभाता हैं । इस तरह के कार्यों से विद्यार्थियों में नि:स्वार्थ सेवा, संवेदनशीलता, नेतृत्व और सहयोग की भावना विकसित होती है। वही परिषद के अंशु पाठक और केशव सिंह ने कहा कि अभाविप का मानना है कि युवा केवल पुस्तक ज्ञान तक सीमित न रहें, बल्कि समाज और राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका को पहचानें और सक्रिय भागीदारी निभाएँ। परिषद इसी उद्देश्य से सतत रूप से कार्य कर रही है और आगे भी ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को बढ़ावा देती रहेगी।वही परिषद के प्रशांत झा, निशांत पाठक और सुमन कुमार ने कहा कि अभाविप का लक्ष्य है कि भारत का युवा केवल अकादमिक रूप से ही नहीं, बल्कि सामाजिक और नैतिक रूप से भी मजबूत बनें, ताकि वे आगे चलकर राष्ट्र निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकें। वही परिषद के पूर्व जिला संयोजक महेंद्र कुमार ,और शिवम कुमार, ने कहा कि सेवार्थ विद्यार्थी द्वारा आयोजित स्वास्थ्य सेवा शिविर में परिषद के अधिकतर कार्यकर्त्ताओ ने सहभाग किया, जो समाज के जरूरतमंद लोगों के सहयोग हेतु सदैव सक्रिय रहेंगे। परिषद समय-समय पर ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से समाज में युवाओं को जागरूक करने हेतु प्रयासरत है। इस मौके पर , अविनाश कुमार, रितेश प्रसाद यादव , पीयूष पासवान,दीपक सिंह, रणवीर पासवान ,सरवन जोशी,अजीत कुमार( घंटी लाल), रवीश कुमार पासवान, संदीप कुमार अंशु पाठक अमन पाठक, इत्यादि कार्यकर्ता एवं ग्रामीण उपस्थित थे

Related Articles

Back to top button