बिना अनुमति सड़क निर्माण सामग्री का बना दिया डंपिंग ग्राउंड

ट्रक के धक्के से मंदिर के दीवार को नुकसान, ग्रामीणों में आक्रोश

बिना अनुमति सड़क निर्माण सामग्री का बना दिया डंपिंग ग्राउंड

ट्रक के धक्के से मंदिर के दीवार को नुकसान, ग्रामीणों में

 

टी  न्यूज, जयनगर(मधुबनी):

जयनगर में सड़क निर्माण का कार्य कर रहे ठेकेदार/एजेंसी ने बिना अनुमति के बस्ती पंचायत अंतर्गत फरदाही गाँव/टोल के वैष्णवी दुर्गा मन्दिर परिसर को बिना अनुमति के डंपिंग ग्राउंड बना दिया है और इतना ही नहीं, ट्रक के धक्के से मन्दिर के दीवार और चबूतरे को भी नुकसान पहुँचाया है, जिस कारण ग्रामीणों में आक्रोश है। वैष्णवी दुर्गा मन्दिर पूजा कमिटी फरदाही के पदाधिकारियों और स्थानीय ग्रामीण श्रद्धालुओं को जब पता चला कि मंदिर को नुकसान पहुँचाया गया है तब से वे लोग आक्रोश में हैं।

ग्रामीणों का कहना है कि एक तो बिना अनुमति के मंदिर के विशाल परिसर को स्टोर ग्राउंड के रूप में स्थानीय ठेकेदार प्रयोग करने लगा, मंदिर कमिटी से पूछना तक उचित नहीं समझा और ग्रामीणों ने सोचा कि सार्वजनिक हित का कार्य हो रहा है तो इसके विरूद्ध आवाज नहीं उठाए लेकिन ठेकेदार और ट्रक चालकों ने मनमाने तरीके से मंदिर से सटाकर गिट्टी, बालू, ईंट का भण्डारण करने लगा जिससे ट्रक से धक्का के कारण मंदिर को नुकसान पहुँचा है। ग्रामीणों की माँग है कि मंदिर परिसर में सड़क निर्माण ठेकेदार द्वारा बिना परमिशन निर्माण सामग्रियों का संग्रहण किया गया है, इतना विशाल परिसर का उपयोग किया जा रहा है और अब तो मंदिर को नुकसान भी पहुँचा दिया है तो इसके एवज में ठेकेदार और निर्माण एजेंसी का मंदिर के लिए क्या योगदान है? इन सब मुद्दो को लेकर स्थानीय लोग आक्रोशित हैं और ठेकेदार की मनमानी, मंदिर के ढ़ांचे को नुकसान, बिना अनुमति परिसर का उपयोग समेत अन्य मुद्दों पर कमिटी और स्थानीय लोग बैठक कर निर्णय करने वाले हैं और आवश्यक होने पर उक्त निर्माण एजेंसी और ठेकेदार के विरुद्ध कानून का सहयोग भी लिया जा सकता है। मामले में स्थानीय ठेकेदार और बाहरी ठेकेदार की संलिप्तता की भी बात ग्रामीणों ने बताई है।

Related Articles

Back to top button