धूमधाम से मनाई गई भारत रत्न डॉ०अंबेडकर की जयंती
गोविंदपुर में श्रद्धा व उल्लास के साथ मनाई गई बाबा साहब की जयंती
धूमधाम से मनाई गई भारत रत्न डॉ०अंबेडकर की जयंती /गोविंदपुर में श्रद्धा व उल्लास के साथ मनाई गई बाबा साहब की जयंती
जे टी न्यूज, गोविंदपुर :
डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती सीपीआई के बैनर तले चकथात पूरब के गोविंदपुर वार्ड दो महादलित बस्ती में समारोह पूर्वक मनाई गई। सर्वप्रथम बाबा साहब के तेल चित्र पर पुष्प अर्पित कर जयंती समारोह की आगाज हुई । तत्पश्चात “वर्तमान दौर में बाबा साहब के विचारों की प्रासंगिकता” विषय पर विचार गोष्ठी का आयोजन हुआ।इस विचार गोष्ठी की अध्यक्षता विलक्षण पासवान और संचालन जगदीश पासवान कर रहे थे।बतौर मुख्य अतिथि के रूप में आए,यू० आर० कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ० शिव शंकर प्रसाद सिंह ने भारत रत्न बाबा साहब को नमन किया, उन्होंने बाबा साहब के अमूल्य योगदान को याद करते हुए उन्हें बहुआयामी व्यक्तित्व के पर्याय का दर्जा दिया।
विचार गोष्ठी में सीपीआई जिला मंत्री सुरेंद्र कुमार सिंह मुन्ना ने कहा कि बाबा साहब ने समाज में मजदूरो, महिलाओं के अधिकार का वकालत किया उन्होंने दलित शोषितों को संगठित होने पर जोर दिया। शंभू पासवान ने मौजूद लोगों से बाबा साहब के प्रसिद्ध नारा “शिक्षित बनो, संगठित रहो और संघर्ष करो” को चरितार्थ करने पर बल दिया।
एआईएसएफ जिला सचिव कुमार गौरव ने विकास और उन्नति के लिए शिक्षा को हथियार बनाने पर बल दिया ,उन्होंने कहा कि जब तक हमारा समाज शिक्षित नहीं होगा, तब तक वास्तविक रूप से मानसिक गुलामी से आजादी नहीं मिल सकती।
वही की शाखा मंत्री अविनाश कुमार पिंटू ने चकथात पूरब में बाबा साहब अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित करने का मांग स्थानीय विधायक से किया। वही ओखला विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी इंजमामुल हसन ने कहा कि बाबा साहब के संविधान पर चलकर ही हमारा राज्य और देश का समृद्ध विकास हो सकता है। विचार गोष्ठी को सईद अंसारी, सकलदेव पासवान, धर्मेंद्र कुमार महतो , पंचायत समिति राजेश पासवान, सुरेश सिंह, वार्ड पार्षद लक्ष्मण पासवान, पूर्व समिति अरविन्द पासवान, बेचन शर्मा,रामबाबू राउत, अशोक शाह, सिकंदर आलम,ने भी संबोधित किया ।
विचार गोष्ठी में सैकड़ो लोग मौजूद रहे।



