प्रधानाध्यापक मुकेश कुमार के नेतृत्व में निशुल्क पाठ पुस्तक एवं डायरी का वितरण

प्रधानाध्यापक मुकेश कुमार के नेतृत्व में निशुल्क पाठ पुस्तक एवं डायरी का वितरण जे टी न्यूज़, समस्तीपुर : प्रखंड के मध्य विद्यालय बेला पंचरुखी में प्रधानाध्यापक मुकेश कुमार के नेतृत्व में बिहार शिक्षा परियोजना परिषद पटना द्वारा उपलब्ध तथा बी.आर.सी.समस्तीपुर के माध्यम से हस्तगत कराई गई निशुल्क पाठ पुस्तक एवं मैं और मेरा विद्यालय नामक डायरी का वितरण वर्ग शिक्षक के सहयोग से किया गया। पाठ्य पुस्तक के सेट प्राप्त होने पर बच्चों में काफी उत्साह देखा गया। इस अवसर पर वर्ग शिक्षक ने बच्चों से पुस्तक की उपयोगिता पर चर्चा की वहीं बच्चों ने पुस्तक से सही-सही अध्ययन करने का संकल्प दोहराया। मौके पर शिक्षक विमल कुमार साह, कंचन कुमारी, विमला कुमारी, अर्चना कुमारी, इंदिरा कुमारी, मधुलिका कुमारी,संजीव कुमार झा, विनय सिंह,शत्रुघन कुमार, शिव शंकर प्रसाद, यशवंत चौधरी, मो.अमजद हुसैन, शिक्षा सेवक कैलाश सदा आदि ने वितरण में सहयोग किया।

Related Articles

Back to top button