मुख्यमंत्री ने दिखाई महिला संवाद रथ को हरी झंडी

मुख्यमंत्री ने दिखाई महिला संवाद रथ को हरी झंडी

जे टी न्यूज, अररिया :

महिलाओं को सशक्त बनाने और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने की दिशा में एक अहम कदम उठाते हुए मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को “महिला संवाद रथ” को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस संवाद रथ अभियान के तहत पूरे राज्य में महिलाओं के साथ सीधा संवाद स्थापित कर उनकी जरूरतें, सुझाव और समस्याएं एकत्र की जाएंगी, ताकि सरकार की योजनाओं को अधिक प्रभावी ढंग से लागू किया जा सके।

अररिया जिले के लिए कुल 18 महिला संवाद रथ रवाना किए गए हैं, जो जिले के 9 प्रखंडों में प्रतिदिन दो-दो पंचायतों में भ्रमण कर योजनाओं की जानकारी देंगे और महिलाओं से फीडबैक लेंगे।

यह हाईटेक संवाद रथ जीपीएस टैगिंग, ऑडियो-वीडियो प्रस्तुतिकरण, और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग जैसी सुविधाओं से लैस है। रथ के माध्यम से न केवल योजनाओं की जानकारी दी जाएगी, बल्कि संवाद के दौरान महिलाओं की राय को डिजिटल रूप से दर्ज कर राज्य सरकार को भेजा जाएगा।

शुक्रवार को अररिया के 18 पंचायतों में संवाद रथ का भव्य प्रदर्शन हुआ, जहां बड़ी संख्या में महिलाओं ने सहभागिता की।

जिलाधिकारी श्री अनिल कुमार ने अररिया सदर के कोदरकट्टी गांव में इस पहल का उद्घाटन किया और महिलाओं से सीधा संवाद करते हुए उन्हें योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की।

यह अभियान राज्य सरकार की नारी सशक्तिकरण की सोच को जमीनी स्तर पर लागू करने का प्रयास है, जिसमें महिलाओं की भागीदारी से विकास को नई दिशा देने का लक्ष्य रखा गया है।

Related Articles

Back to top button