बेमौसम हुई आंधी व मूसलाधार बारिश ने किसानों की कमर तोड़ी

ठाकुर वरुण कुमार।

समस्तीपुर:- सूबे के अधिकतर जिलों में बेमौसम हुई आंधी व मूसलाधार बारिश से मंगलवार को क्षेत्र में गेहूं, मक्का, आम, लीची, केला व सब्जी आदि फसलों की सर्वाधिक क्षति हुआ है। जिससे किसान हताश है। वहीं तेज आंधी से कच्चे घरों को भी धराशाई कर दिया है। इधर बिजली की आपूर्ति भी तेज आंधी के कारण बाधित है। कई किसानों को नुकसान पहुंचा है। गेहूं की फसल जो खेतों में कटी हुई थी भींगने के कारण बर्बाद हो गई है। कई किसानों के गेहूं का दाना तो घर में पहुंच गया लेकिन भूसा खेत में ही होने के कारण आंधी में उड़ गया और बारिश में भीगने के कारण खराब हो गया। वहीं मक्के की फसल में भी मक्के के पेड़ गिर गए हैं। आम और लीची के फसलों को काफी नुकसान हुआ है दाने झड़ गए हैं और पेड़ों की टहनियां भी टूट चुकी हैं। जिससे कि इस बार आम और लीची की फसल पर व्यापक असर देखने को मिलेगा। केले के बागान क्षत-विक्षत हो गये हैं। वहीं किसानों ने उचित मुआवजे की मांग की है।

Related Articles

Back to top button