“अतिपिछड़ा जगाओ – तेजस्वी सरकार बनाओ” रैली को लेकर राजद की तैयारी तेज
“अतिपिछड़ा जगाओ – तेजस्वी सरकार बनाओ” रैली को लेकर राजद की तैयारी तेज 
जे टी न्यूज, अररिया :
पटना में आगामी 3 मई को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय जनता दल की “अतिपिछड़ा जगाओ – तेजस्वी सरकार बनाओ” रैली को सफल बनाने के लिए राजद संगठन ने तैयारियों में तेजी ला दी है। इसी क्रम में 22 अप्रैल (मंगलवार) को अररिया जिला मुख्यालय स्थित होटल अर्ग के सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की जा रही है। बैठक की अध्यक्षता अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष श्री महानन्द विभु करेंगे। इस दौरान प्रदेश एवं जिला स्तर के कई वरिष्ठ नेता उपस्थित रहेंगे, जिनमें प्रमुख नाम हैं – प्रदेश अध्यक्ष (अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ) श्री अरविंद कुमार सहनी, वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद श्री मंगनी लाल मंडल, विधायक भारत भूषण मंडल, विधायक शाहनवाज आलम, पूर्व सांसद सुकदेव पासवान, और पूर्व विधायक अनिल कुमार यादव। इसके साथ ही राजद के जिलाध्यक्ष श्री मनीष यादव एवं अन्य प्रदेश पदाधिकारी भी बैठक में शामिल होंगे। बैठक का मुख्य उद्देश्य रैली में जिला से अधिकतम सहभागिता सुनिश्चित करना, अतिपिछड़ा वर्ग को जोड़ना और संगठनात्मक तालमेल को मजबूत करना है।
शामिल होने के लिए आमंत्रित हैं:इस अहम बैठक में राजद के सभी विधायक, पूर्व विधायक-सांसद, पूर्व प्रत्याशी, लोकसभा प्रभारी, प्रखंड-नगर अध्यक्ष, सभी प्रकोष्ठों के जिला अध्यक्ष, और प्रदेश स्तरीय पदाधिकारियों को आमंत्रित किया गया है। बैठक का समय: दोपहर 2:00 बजे,स्थान: होटल अर्ग सभागार (तेरापंथ भवन के बगल, फोरलेन किनारे), अररिया। राष्ट्रीय जनता दल का यह प्रयास आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर सामाजिक समीकरणों को सशक्त बनाने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।


