अमरीका के उपराष्ट्रपति का फुंका पुतला किसान सभा के कार्यकर्ता
अमरीका के उपराष्ट्रपति का फुंका पुतला किसान सभा के कार्यकर्ता
जे टी न्युज , सहरसा : सौर बाजार : बिहार राज्य किसान सभा AIKS के राष्ट्रीय व्यापी आवाहन पर प्रखंड कमिटी सौर बाजार के नेतृत्व में माकपा लोकल पार्टी कार्यालय से प्रतिरोध मार्च निकालकर जे. डी. वैंस वापस जाओं भारत विकाऊ नहीं आदि गगनचुंबी नारा लगाते हुए खान मार्केट चौक पर अमरीका के उपराष्ट्रपति जे. डी. वैंस का किसान सभा के कार्यकर्ता ने पुतला दहन किया।
किसान नेताओं ने कहा आज भारत में कृषि उत्पादन के साथ समझौता करके भारत के किसान को बर्बाद करने की साज़िश चल रहे हैं। जे डी वेंश एवं समझौता के विरोध में पुतला दहन किया गया ।
उपस्थित किसान सभा के प्रखंड अध्यक्ष केशव कुमार संयुक्त सचिव सचिव रमेश यादव नौजवान सभा के नेता कुलानन्द कुमार धीरेन्द्र यादव मो जुवेर मो सुवेव का. दयानंद यादव वृहस्पति राम विपत शर्मा पवन सादा मो ताहिर सुबोध कुमार आदि मौजूद थें।

