भाकपा माले द्वारा निबंधन पदाधिकारी जयनगर से मिल कर आठ सूत्री माँग पत्र सौप कर मठ-मंदिर,सीलिंग एवं सरकारी भूमि का निबंधन नही किए जाने की माँग किया निबंधन करने में भू-माफिया एवं निबंधन ऑफिस गठजोड़ पर लगे रोक-भूषण सिंह

भाकपा माले द्वारा निबंधन पदाधिकारी जयनगर से मिल कर आठ सूत्री माँग पत्र सौप कर मठ-मंदिर,सीलिंग एवं सरकारी भूमि का निबंधन नही किए जाने की माँग किया
निबंधन करने में भू-माफिया एवं निबंधन ऑफिस गठजोड़ पर लगे रोक-भूषण सिंह

जेटी न्यूज मधुबनी।

भाकपा- माले जयनगर के द्वारा नव पदस्थापित अवर निबंधन पदाधिकारी जयनगर अमित कुमार मंडल को निबंधन कार्यालय एवं आम जनता से जुड़े आठ सूत्री मांग पत्र समर्पित किया गया। आवेदन में भाकपा -माले के प्रखंड सचिव भूषण सिंह ने कहा कि निबंधन कार्यालय के मिलीभगत से भूमि निबंधन करने वाले व्यक्तियों से भूमि की निबंधन रोकने के नाम पर, भूमि की स्थल जाँच व सिरिस्ता सहित अन्य प्रकार के नाम पर आर्थिक शोषण करने और सरकारी , सीलिंग , भूदान, मठ –मंदिर की भूमि , बिवादित , प्रतिबंधित व नव सामंत दरभंगा महराज के वंशजों के द्वारा फर्जी तरीके से भू-माफियाओं के द्वारा भूमि निबंधन कराने का सिलसिला जारी रहने के कारन निबंधन कार्यालय बदनाम हो चूका है , और सरकार को लाखों रूपये की राजस्व देने वाले भूमि निबंधन कराने आए व्यक्तिओं को प्रतीक्षा करने के लिए नही सेड/प्रतीक्षालय है,

और न ही पिने योग्य शुद्ध पानी की व्यवस्था है , जिसका तीव्र निंदा करते हुए निंलिखित मांग की गई निबंधन कार्यालय जयनगर के द्वारा भूमि निबंधन करने/कराने वाले व्यक्तिओं से भूमि की स्थल जाँच , सिरिस्ता व दस्तावेज़ निर्गत करने के नाम पर सहित अन्य के नाम पर आम लोगों को किए जा रहे आर्थिक शोषण पर रोक लगावें, सरकारी , बिवादित , प्रतिबंधित,सीलिंग , भूदान,पर्चा, मठ-मंदिर व नव सामंत दरभंगा महराज के वंशजों के द्वारा फर्जी तरीके से भू-माफियाओं के द्वारा कार्यालय के मिलीभगत से भूमि निबंधन पर रोक लगावें।,


कार्यालय परिसर में भूमि निबंधन करने/कराने आए लोगों के लिए धुप व वर्षा से बचने के लिए प्रतीक्षा हेतु व्यवस्थित सेड / प्रतीक्षालय का निर्माण कराया जाए , शौचालय सहित कार्यालय परिसरों का नियमित सफाई कराया जाए । कार्यालय परिसर में पिने योग्य शुद्ध जल की व्यवस्था की जाए । भूमि निबंधन करने-कराने आए व्यक्तिओं के लिए सुरक्षा गार्ड की व्यवस्था की जाए। पूछताछ केंद्र का निर्माण किया जाए ।,विना सरकार के आदेश के ही निबंधन शुल्क वृद्धि पर रोक लगाई जाए ।

Related Articles

Back to top button