एम.एल. आर्य महाविद्यालय में कड़ी धुप में सैकड़ों छात्र-छात्राएं घंटों तक कतार में रहें : बिस्मिल
एम.एल. आर्य महाविद्यालय में कड़ी धुप में सैकड़ों छात्र-छात्राएं घंटों तक कतार में रहें : बिस्मिल
जे टी न्यूज, कसबा (पूर्णिया): एम.एल. आर्य महाविद्यालय, कसबा में यूजी सत्र 2024-28 के चौथे सेमेस्टर के रजिस्ट्रेशन वेरिफिकेशन के दौरान सैकड़ों छात्र-छात्राओं को भीषण गर्मी और कड़ी धूप में घंटों कतार में खड़ा रहना पड़ा। महाविद्यालय परिसर में उपलब्ध शेड का उपयोग न करने के कारण विद्यार्थियों को अत्यधिक परेशानी का सामना करना पड़ा।
जब छात्र राजद के कार्यकर्ताओं ने इस मुद्दे को लेकर महाविद्यालय के बड़ा बाबू राजीव सिंह से बात की, तो उनकी बातों को अनसुना कर दिया गया। इस पर छात्र राजद पूर्णिया जिला अध्यक्ष मोहम्मद बिस्मिल ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “अगर यही स्थिति महाविद्यालय के पदाधिकारियों के बच्चों के साथ होती, तो क्या वे भी इतने भीषण गर्मी में उन्हें कतार में खड़ा करते।
बिस्मिल ने आगे कहा कि प्रशासन को कई बार पीने के स्वच्छ पानी, शौचालय की समुचित व्यवस्था जैसी बुनियादी सुविधाओं के लिए अवगत कराया गया है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द सुधार नहीं हुआ तो छात्र राजद महाविद्यालय में विरोध प्रदर्शन करेगा और तीन दिन तक पूर्ण तालाबंदी की जाएगी।
कुछ दिन पहले महाविद्यालय की भूगोल विभाग की प्रोफेसर ज्योतिर्षा कुमारी द्वारा एक छात्र का मोबाइल फोन तोड़ने की घटना सामने आई थी। इसको लेकर भी छात्र राजद ने विरोध दर्ज कराया था। बाद में महाविद्यालय प्रशासन को छात्र का फोन ठीक करवाकर देना पड़ा।
महाविद्यालय में नियमित रूप से नई-नई समस्याएं उत्पन्न होती रहती हैं, लेकिन प्रशासन मूकदर्शक बना रहता है। छात्रों का कहना है कि बुनियादी सुविधाओं की कमी और प्रशासन की उदासीनता के कारण उनका शैक्षणिक वातावरण प्रभावित हो रहा है।
बिस्मिल ने मांग की है कि महाविद्यालय प्रशासन तत्काल प्रभाव से समस्याओं का समाधान करे, अन्यथा छात्र राजद लगातार तीन दिनों तक महाविद्यालय में तालाबंदी कर बड़े स्तर परआंदोलन करने को मजबूर होंगे।

