प्रतिभा खोज पहचान योजना मशाल

प्रतिभा खोज पहचान योजना मशाल

जे टी न्यूज, पटना: शिक्षा विभाग बिहार,खेल विभाग बिहार एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित प्रतिभा खोज पहचान योजना मशाल कार्यक्रम का आयोजन उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय बेला पंचरुखी एवं मध्य विद्यालय बेला पंचरुखी में दिनांक 25, 26,27 अप्रैल 2025 को किया जाना है। इसके तहत आज प्रधानाध्यापक मुकेश कुमार ने पूर्व से पंजीकृत छात्र छात्राओं को हरी झंडी दिखाकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। प्रतियोगिता के कुल पांच विधा यथा एथलेटिक्स, साइकलिंग, कबड्डी, फुटबॉल एवं वॉलीबॉल अंदर 14 एवं अंदर 16 बालक, बालिका संवर्ग का कराया जाना है।

उक्त प्रतियोगिता को सफल बनाने हेतु शिक्षक विमल कुमार साह ,संजीव कुमार झा, विनय सिंह, शत्रुघन कुमार,मो अमजद हुसैन को जज के रूप में प्रतिनियुक्ति किया गया।इसके साथ ही अन्य शिक्षकों ने कार्यक्रम सफल बनाने में भरपूर सहयोग किया। सर्वप्रथम कबड्डी खेल से आज के कार्यक्रम की शुरुआत की गई,जिसमें अंडर 14 एवं अंडर 16 आयु वर्ग की छात्राओं ने काफी बढ़ चढ़कर अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया।

Related Articles

Back to top button