समाजसेवी सह राजद नेता कुंदन यादव के “पुण्य-तिथि ” पर श्रद्धांजलि दी गई

समाजसेवी सह राजद नेता कुंदन यादव के “पुण्य-तिथि ” पर श्रद्धांजलि दी गई

जे टी न्यूज, समस्तीपुर: लोकप्रिय समाजसेवी -सह-चर्चित राजद नेता कुंदन यादव के “पुण्य-तिथि ” पर धरमपुर में 02 मिनट का मौन रख कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई l इसके उपरांत अपने संबोधन के क्रम ने स्थानीय विधायक सह बिहार विधान सभा के मुख्य सचेतक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने कहा कि स्वर्गीय कुंदन यादव शोषित -पीड़ितो व गरीब -गुरबों के बुलंद आवाज के प्रतीक थे l वे समाजिक न्याय तथा परस्पर सद्भाव के मजबूत स्तम्भ थे l एक लोकप्रिय समाजसेवी , पत्रकार , चर्चित राजद नेता तथा गरीबो के मसीहा के रूप में स्वर्गीय कुंदन यादवजी सदैव याद आते रहते है l

मौके पर जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर, जिला महासचिव राकेश यादव, प्रखंड अध्यक्ष संतोष कुमार यादव, राजद किसान सेल के प्रदेश महासचिव हरेंद्र कुमार, जिला महासचिव मोo परवेज आलम, युवा राजद उपाध्यक्ष सैयद फैसल आलम मन्नू तथा राजद नेता संदीप सरकार भी मौजूद थे l

Related Articles

Back to top button