अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस पर श्रमिकों के लिए प्लेटफॉर्म का शुभारंभ
अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस पर श्रमिकों के लिए प्लेटफॉर्म का शुभारंभ
जे टी न्यूज, दिल्ली(विनोद तकियावाला): अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस के अवसर पर दत्तोपंत ठेंगड़ी राष्ट्रीय श्रमिक शिक्षा एवं विकास बोर्ड द्वारा ब्लॉक-11, कल्याणपुरी, नई दिल्ली स्थित सामुदायिक भवन में “श्रमिक प्लेटफ़ॉर्म” का शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम में 200 से अधिक लोगों ने भाग लिया। सर्व विदित रहे कि पिछले कुछ वर्षों में भारत सरकार ने असंगठित श्रमिकों के जीवन को बेहतर बनाने हेतु कई कदम उठाए हैं। ऐसा ही एक निर्णय निर्माण श्रमिकों के बच्चों को शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करने हेतु मासिक वित्तीय सहायता प्रदान करना है। विभिन्न विभागों द्वारा श्रमिकों तक पहुँचने और उन्हें योजनाओं का लाभ दिलाने के प्रयास किए जा रहे हैं।जैसे “अंत्योदय श्रमिक सुरक्षा योजना” विशेष रूप से असंगठित श्रमिकों के लिए शुरू की गई है, जिसमें मात्र ₹500 वार्षिक प्रीमियम में ₹10 लाख तक की दुर्घटना और मृत्यु बीमा सुविधा दी जाती है।
DTNBWED के क्षेत्रीय निदेशक संजय कुमार ने कहा, “बोर्ड का उद्देश्य श्रमिकों को योजनाओं के प्रति जागरूक करना और उन्हें उनका लाभ दिलाना है। हमने रैगपिकर्स, सफाई कर्मचारी, घरेलू कामगार, निर्माण श्रमिक, गिग वर्कर, ड्राइवर, दिहाड़ी श्रमिक, रेहड़ी-पटरी वाले जैसे श्रमिकों तक पहुँच बनाते हुए जून 2024 से मार्च 2025 के बीच 312 शिविरों के माध्यम से 31,906 योजनाओं का लाभ दिलाया है, जिनमें ई-श्रम कार्ड, ABHA कार्ड, पैन कार्ड, श्रम कार्ड, पीएम विश्वकर्मा योजना, दिव्यांग पेंशन योजना आदि शामिल हैं। यह श्रमिक प्लेटफ़ॉर्म सेवा वितरण को और बेहतर बनाएगा और असंगठित श्रमिकों की आवाज़ सरकार तक पहुँचाएगा।”श्रमिक प्लेटफ़ॉर्म में 40 से अधिक सदस्य शामिल हैं, जो विभिन्न असंगठित क्षेत्रों से आते हैं और सरकार तथा श्रमिकों के बीच सेतु का कार्य करेंगे।इन्हें विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई है और ये योजना चयन, शिविर स्थल निर्धारण आदि में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।ये श्रमिक जून 2024 से सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च (CFAR) के सहयोग से विशेष शिविरों के आयोजन में सक्रिय हैं। इस प्लेटफ़ॉर्म का औपचारिक शुभारंभ संजय कुमार द्वारा किया गया। यह प्लेटफ़ॉर्म राष्ट्रीय बोर्ड के साथ मिलकर विशेष शिविरों की योजना और क्रियान्वयन में कार्य करेगा।
कार्यक्रम में विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने सामाजिक समावेशन और सेवा उपलब्धता के लिए किए जा रहे प्रयासों को साझा किया।
पं. दीनदयाल उपाध्याय राष्ट्रीय दिव्यांगजन संस्थान की सुश्री शाहनाज़ ने कहा, “हम पुनर्वास सेवाएं, फिजियोथेरेपी और ऑक्युपेशनल थेरेपी प्रदान करते हैं। हम वृद्ध श्रमिकों और दुर्घटना के कारण अंग गंवा चुके लोगों को प्रमाण पत्र और उपकरण दिलवाने में सहायता करते हैं।” इस शिविर में ई-श्रम कार्ड,ABHA कार्ड,श्रम कार्ड जैसी योजनाओं का लाभ 130 से अधिक श्रमिकों को मिला।
बाद में श्रमिक प्लेटफ़ॉर्म की भूमिका पर विशेष सत्र आयोजित किया गया।श्रमिकों के लिए खेल,प्रश्नोत्तरी और गतिविधियों का भी आयोजन हुआ। इंडिया पोस्ट द्वारा योजनाओं के प्रचार हेतु एक विशेष स्टॉल लगाया गया।

